आखिर बरमकेला में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का क्यों हो रहा विरोध ?
![](https://prakharaawaj.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG_20240505_112532-780x470.jpg)
“प्रखरआवाज@न्यूज”
बड़ी जगह को छोड़ बस स्टैंड के अंदर छोटी जगह में क्यो किया जा रहा कार्यक्रम?
बसे हो रही सड़कों पर खड़ी तो यात्री भटक रहे इधर-उधर
बंद दुकान घूमटी ठेले वालों और मजदूरों का दिन भर का भुगतान करेगा कौन?
बड़ी जगह को नजरअंदाज करना क्या बीजेपी नहीं जुटा पा रही भीड़ ?
सारंगढ़ बरमकेला न्यूज़/ आज बरमकेला में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भाजपा जोर-जोर से इसकी तैयारी कर रही है मगर कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल अब विवादास्पद स्थल बनकर रह गया है। सूत्रों की माने तो बस स्टैंड परिसर जो की बहुत ही छोटी सी जगह में बना है और उसके चारों ओर होटल पान ठेले राशन दुकान सौंदर्य दुकानें गुमटी ठेले वाले अपनी दुकानदारी कर जीवन यापन कर रहे हैं वहीं इन दुकानों में कई मजदूर भी कार्यरत है जो रोज कमाओ और रोज खाओ की दिनचर्या से कार्यरत हैं जिससे प्रतिदिन उनका परिवार पलता है। बस स्टैंड परिसर के अंदर बसें खड़ी होती है यात्रियों का आवागमन होता है आज उक्त कार्यक्रम स्थल में बसों को सड़कों में खड़ा किया जा रहा है यात्री इधर-उधर भटक रहे हैं पानी और नाश्ते के लिए त्राहिमाम मचा है ? बस स्टैंड मुख्य सड़क से जुड़ा हुआ है मुख्य सड़क के दुकान भी बंद कराई गई है और मुख्य सड़क में आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। इसे भूल कहे या चुक समझ से परे हैं। जन चर्चा के अनुसार इतने लोगों को परेशान करके कार्यक्रम करना क्या उचित है? पूरा कार्यक्रम स्थल आज विवादास्पद नजर आ रहा है। सूत्रों की माने तो उक्त स्थल में सीएम कार्यक्रम को लेकर आसपास की दुकानों घूमटी ठेले वालों को बंद कर दिया गया है जिससे दुकानदार मजदूर वर्ग आहत है और प्रश्न यह उठता है कि उनके दिन भर की कमाई और मजदूरी का भुगतान करेगा कौन ? जिसे लेकर यह लोग विरोध दर्ज कर रहे हैं वही सवाल यह भी उठता है की पूर्व में सीएम के कार्यक्रम हाई स्कूल मैदान या अन्य जगहों पर होते आ रहे हैं जहां ज्यादा से ज्यादा भीड़ एकत्रित हो सके। ऐसे में छोटे से जगह में सीएम जैसे बड़े जनाधार वाले नेता का कार्यक्रम करना कहां तक उचित है ? जिसे लेकर कई दुकानदार आहत है।
क्या कहते हैं नगरवासी – नगर वासी शशिकांत ने कहा आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी का बरमकेला के बस स्टैंड में आगमन हो रहा है। जिसके चलते कार्यक्रम स्थल के आसपास छोटे बड़े सभी दुकानों को कल दोपहर 12 बजे से आज शाम तक प्रशासन द्वारा बंद करवाया गया है। जिसके चलते छोटे एंव गुमठीनुमा दुकानदार अपने परिवार की रोजीरोटी इसी कमाई से चलाता है। बस स्टैंड में बसें खड़ी होती है यात्री बस स्टॉप में इंतजार करते हैं दुकानों के चलते नाश्ता पानी सभी की व्यवस्था रहती है। आखिर भाजपा का इतना जनाधार है तो बस स्टैंड के बजाय बरमकेला हाई स्कूल मैदान क्यों नहीं कराया गया। शायद भाजपाईयों के पास भीड नहीं जुटा पाने के कारण छोटे स्थान पर सभा करने का निर्णय लिया गया हो। यह बरमकेला के लिए पहला मुख्यमंत्री कार्यक्रम है जो की बस स्टैंड में होगा इसके पहले सभी मुख्यमंत्रीयों के सभा स्थल हाईस्कूल मैदान था। हद तो तब हो जाती है जब दुकानों को आज कार्यक्रम है और कल से बंद कराया गया है। आखिर अपनी व्यथा सुनाएं तो किसे सुनाएं? माननीय मुख्यमंत्री जी मै आज आपके बरमकेला आगमन का विरोध व्यक्त करता हूँ, आपका नाम और कद दोनों को विवादास्पद जगह से जोड़कर आप ही के लोग आखिर क्या साबित करना चाहते हैं?
क्या कहते हैं व्यवसायी – जब वहां के दुकानदारों से मीडिया ने चर्चा की तो उन्होंने बताया की परसों रात और कल सुबह पुलिस वाले दुकानों में घूम कर सीएम कार्यक्रम के कारण आप दुकान 4 मई दोपहर 12:00 से बंद रखेंगे कह कर गए। कई दुकानदारों ने दुख भी व्यक्त किया तो छोटे गुमटी वालों ने कैसे कामांएंगे खाएंगे बोले?
क्या कहते हैं अधिकारी – उक्त विषय पर मीडिया ने जब संज्ञान लिया तो पुलिस अधिकारियों ने कलेक्टर महोदय से बात करने की सलाह दी, सारंगढ़ एडीएम से चर्चा करने पर बताया कि हमें जानकारी नहीं है अंततः जिला कलेक्टर महोदय से जब चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई आदेश लिखित या मौखिक मेरे द्वारा नहीं दी गई है पुलिस अधिकारी ऐसा बोल रहे हैं तो मैं एसपी साहब से बात करता हूं और किसी कार्यक्रम के लिए दुकानों को बंद करना जैसी कोई बात ही नहीं?