आखिर राहुल गांधी जी की बातें सच हो रही हैं- अनिका विनोद भारद्वाज
“प्रखरआवाज@न्यूज”
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री, जिला पंचायत सभापति सहकारिता एवं उद्योग रायगढ़, अध्यक्ष रीपा जिला पंचायत रायगढ़, सदस्य जिला योजना समिति, सदस्य अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण), सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति रायगढ़ श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज ने आज प्रेस के माध्यम से कहा कि राहुल गांधी जी हमेशा से कहते आए हैं कि चीन भारत के खिलाफ ना सिर्फ घुसपैठ करता आया है बल्कि हमेशा से भारत के खिलाफ काम भी करता रहा है। बीतें दिनों अखबारों के माध्यम से पता चला कि मई 2020 में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद से चीन वास्तविक नियंत्रण (एलएसी) करीब भौगोलिक सीमा में हवाई क्षेत्रों का विस्तार कर रहा है। भारत में सैटेलाइट तस्वीरों के विश्लेषण से खुलासा हुआ है कि वह अपनी सेना के लिए बड़े स्तर के ऑपरेशन चलाने और कुछ इलाकों में भारत से मुकाबला करने की क्षमता विकसित कर चुका है। तस्वीरों से पता चला कि चीन ने सैनिकों को तेजी से तैनात
करने और आक्रामक क्षमताओं के लिए बड़े पैमाने पर हवाई क्षेत्र, हेलीपैड, रेलवे सुविधाओं, मिसाइल बेस, सड़कों और पुलों
का निर्माण किया है। रिपोर्ट के मुताबिक प्लैनेट लैब्स से मिली सैटेलाइट तस्वीरों में नजर आ रहा है कि चीन ने
एलएसी के करीब नए रनवे का निर्माण कर इन सुविधाओं का विस्तार किया। लड़ाकू विमानों की सुरक्षा के लिए मजबूत शेल्टर बनाए और नए संचालन भवनों का निर्माण किया। तीन चीनी एयरफील्ड को विश्लेषण के लिए चुना गया। ये एयरफील्ड चीन के होटान और न्गारी गुनसा तथा तिब्बत के ल्हासा में हैं। इनमें से पहले दो एयरफील्ड क्रमशः लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के करीब है। वर्तमान में बार्डर पर चल रही गतिविधियों को भले ही सरकार नकारती रही हो लेकिन
अखबारों के माध्यम से सच सामने आ ही जाता है। राहुल गांधी जी ने हमेशा से इन बातों को प्रत्येक मंचों में उठाया है जो आज सच साबति हुईं। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से कांग्रेस की कद्ावर नेत्री श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज द्वारा कही गई।