CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

आचार संहिता लगते ही नवपदस्त थाना प्रभारी कामील हक की अवैध शराब कारोबारियों पर ताबातोड़ कार्यवाही

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

तीन दिनों में 150 लीटर से भी ऊपर महुआ शराब जप्त कर दोषियों को भेजा जेल

आचार संहिता में ला एंड ऑर्डर, आवागमन व्यवस्था के साथ पूजा स्थलों पर सुरक्षा की होगी जवाबदारी – थाना प्रभारी हक

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ सिटी थाने में थाना प्रभारी की निरंतर तबादले के बाद आचार संहिता लगते ही प्रमोशन में गए अरुण नेताम थाना प्रभारी की जगह कामिल हक ने पदभार ग्रहण किया है। तीन दिनों के भीतर कामिल हक ने आचार संहिता के लॉ एंड ऑर्डर को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में चल रहे अवैध महुआ शराब के तस्करों पर ताबातोड़ कार्यवाही की है। तीन दिनों के भीतर डेढ़ सौ लीटर से भी ऊपर अवैध महुआ शराब की जप्ति कर दोषियों को जेल भेजा है। उन्होंने पदभार ग्रहण करते ही अपने इरादे साफ कर दिए हैं की विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के द्वारा आचार संहिता लागू कर दी गई है हम सभी का फर्ज है कि आचार संहिता के नियमों का पालन करें। अंचल में चल रहे अवैध कारोबार शराब तस्करी सट्टा जुआ पर तत्काल अंकुश लगे, यह हमारी पहली प्राथमिकता है।

गौरतलब हो कि युवा पुलिस अधिकारी कामिल हक पूर्व में बिलाईगढ़ थाने जांजगीर-चंपा और बस्तर में अपनी सेवा दे चुके हैं। पीउनके कार्य कुशलता से लोग भली भांति परिचित भी है। अब वर्तमान में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ सिटी थाने में इन्होंने पदभार संभाल ग्रहण किया, पदभार ग्रहण करते ही स्टाफ के साथ बैठक परिचय कर अवैध कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पुलिस जवानों से कहा कि आचार संहिता से जुड़े प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सभी से पालन करने के अपील भी करें। क्षेत्र में चल रहे मटका जुआ शराब नशीली दवा और अवैध कारोबारी पर कार्यवाही करें। तीन दिनों में डेढ़ सौ लीटर अवैध महुआ शराब कारोबारी पर तावातोड़ कार्यवाही कर इन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। प्रेस के पूछने पर उन्होंने बताया कि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव है वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रशासन के नियमों के अनुरूप क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा साथ ही मोटरव्हील एक्ट के तहत निरंतर कार्यवाही जारी है। कुछ दिनों के बाद दुर्गा पूजन का बड़ा त्यौहार सामने है, जिसे देखते हुए पुलिस गस्त बढ़ा दी गई है, पेट्रोलिंग गाड़ी निरंतर पेट्रोलियम कर रही है, देर रात्रि मैं खुद पेट्रोलियम में जाता हूं। दुर्गा पूजन में पंडालो में सुरक्षा व्यवस्था और सड़कों में आवागमन व्यवस्था को दुरुस्त करना भी हमारी प्राथमिकता होगी। अभी मुझे दो-तीन दिन ही हुए हैं इन सभी कार्यों के लिए आम जनता का सहयोग बेहद आवश्यक है। आने वाले त्योहारों और आचार संहिता को देखते हुए बहुत जल्द शांति समिति की बैठक भी आहूत की जाएगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button