
“प्रखरआवाज@न्यूज”
अशोका पब्लिक स्कूल एवं मल्टी परपज स्कूल के बीच होगा फाइनल मुकाबला
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ अशोका पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा देने और स्कूली छात्रों में खेल भावना के विकास करने के उद्देश्य से अपने खेल मैदान में इंटर स्कूल क्रिकेट स्पर्धा का भव्य आयोजन कर रही है। स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज तृतीय दिवस सेमी फाइनल राउंड से पूरा हुआ। पहला सेमी फाइनल मैच अशोका पब्लिक स्कूल और स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल सारंगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें अशोका ने शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में अपना जगह सुनिश्चित किया। अशोका टीम की ओर से विद्यालय की छात्रा भूमि मैत्री ने शानदार आल राउंड खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने टीम को मैच जीताया। लड़कों के बीच अकेली लड़की होकर भी अपने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस पहले सेमी फाइनल मैच में भूमि मैत्री को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।वहीं दूसरा सेमी फाइनल मैच मल्टीपर्पस शास.विद्यालय, सारंगढ़ और शास.हायर सेकंडरी विद्यालय सुलोनी के मध्य खेला गया।जिसमें मल्टीपर्पस स्कूल ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में अपना जगह बनाया। कल अशोका पब्लिक स्कूल और मल्टीपर्पस स्कूल के मध्य फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर राजेश अग्रवाल (संरक्षक, एपीएस) एवं संजय भूषण पाण्डेय (सीईओ, एपीएस) प्रचार एवं खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।