छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

उलखर स्कूल में संजय पांडेय ने छात्राओं को किया साइकिल वितरण

सारंगढ़ न्यूज़/ उलखर हाई स्कूल में सरस्वती साइकिल योजना के तहत बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया।उलखर स्कूल में आज शिक्षा को बढ़ावा देने और बालिकाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर संस्था के प्रचार एवं शिक्षक गणों तथा छात्राओं ने आगंतुक अतिथियों का अभिवादन किया।
साइकिल वितरण का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों से स्कूल आने-जाने में होने वाली कठिनाइयों को कम करना और बालिकाओं की शिक्षा में निरंतरता बनाए रखना है। मुक्त स्वर से संजय भूषण पांडेय जी ने सभी उपस्थित जनों का अभिवादन करते हुए कहा की आप सभी छात्राएं कल का भविष्य है आप सभी खूब मेहनत करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। सरस्वती साइकिल योजना सी केबल आपके आवागमन में समय की बचत होगी बल्कि दूरस्थ अंचल से आवागमन की सुविधा मिलेगी और आप सभी छात्राओं से मेरी अपील है कि आप यातायात नियमों का पालन करते हुए बिना कोई लापरवाही के सुरक्षित रूप से इनका उपयोग करें। हमारी बेटियाँ जितनी आगे बढ़ेंगी, हमारा समाज और प्रदेश उतना ही मजबूत होगा। जिप अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने सभी छात्र – छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उक्त अवसर पर शिक्षक गणों ने आभार व्यक्त किया। साइकिल पाकर छात्रों के चेहरे पर प्रसन्नता दिखाई पड़ी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button