CHHATTISGARHSARANGARH
एडीएम ने दिव्यांग छात्रा कु.राधा को दिया शिक्षण-प्रशिक्षण सामग्री
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़-बिलाईगढ़ न्यूज/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने समाज कल्याण विभाग की अनुदानित संस्था प्रांजल विशेष विद्यालय की मानसिक रूप से दिव्यांग छात्रा कु.राधा को शिक्षण-प्रशिक्षण सामग्री का वितरण किया।
ज्ञात हो कि समाज कल्याण विभाग सभी श्रेणी के दिव्यांग जनों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है। विभागीय योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगजनों को लाभान्वित किए जाने हेतु लगातार योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण श्री विनय तिवारी, प्रांजल विद्यालय की संचालिका श्रीमती हीरादेवी निराला उपस्थित रही।