एसडीएम श्री जैन ने आगनबाड़ी केंद्र में महतारी वंदन योजना अंतर्गत व्यवस्था का अवलोकन किया
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 5 फरवरी 2024/आईएएस श्री वासु जैन सारंगढ़ एसडीएम ने जिले के ग्राम रेड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। श्री जैन ने वहां उपस्थित महिलाओं को महतारी वंदन योजना अंतर्गत पात्र, अपात्र आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इस योजना के लिए परिवार में कोई टैक्स देने वाले, राज्य या केंद्र सरकार का नौकरी, वर्तमान या पूर्व (विधायक, सांसद, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष) हो तो वे अपात्र होंगे। इसी प्रकार पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in पर या आवेदक स्वयं एप पर फॉर्म भर सकते हैं।उन्होंने आवेदिकाओ का उत्साहवर्धन करते हुए श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस दौरान महिलाओं ने अपने समस्याओं के बारे में एसडीएम श्री जैन को जानकारी दी। इस दौरे में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कृष्ण कुमार साहू उपस्थित थे।