CHHATTISGARHSARANGARH

एसपी आशुतोष सिंह के निर्देश पर शराब तस्करो पर हुई बडी कार्यवाही

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

अति.पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के कुशल मार्गदर्शन मे सारंगढ़ पुलिस ने टिमरलगा एवं अमलीडीपा में छापेमार कार्यवाही

सारंगढ़ न्यूज़/ एस.पी. श्री आशुतोष सिंह,अति०पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग, एस0डी0ओ0पी0 स्नेहिल साहु के कुशल मार्गदर्शन में टीम गठित कर थाना प्रभारी कोतवाली श्री विन्टन साहू के नेतृव्य में शराब माफियाओ को पकड़ कर जेल भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम टिमरलगा हिच्छा जाने मार्ग तालाब के पास एक व्यक्ति अपने कंधा में लाद कर एक बोरी मे अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री हेतु लेकर जा रहा है उक्त सुचना तस्दीक कार्यवाही हेतु दो गवाह कौशल साहू पिता लक्ष्मण साहू उम्र 49 वर्ष वर्ष, मुन्ना जायसवाल पिता रविलाल जायसवाल उम्र 49 वर्ष दोनो निवासी सारंगढ को धारा 160 जा.फौ. का नोटिस देकर तलब कर मुखबीर की सूचना से अवगत कराकर मुखबीर सूचना पंचनामा तैयार किया बाद गवाहो को साथ लेकर ग्राम टिमरलगा हिच्छा जाने मार्ग तालाब के पास जा कर घेरा बंदी किये थे जो एक व्यक्ति अपना कंधा मे एक नीला सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी को लाद कर हिच्छा तरफ जा रहा था जिसे रोक कर नाम पता पुछने पर अपना नाम लखन लाल सतनामी पिता रामलाल सतनामी उम्र 45 वर्ष सा0 गुडेली थाना सिटी कोतवाली सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ छ0ग0 का होना बताया जिसे अपने कंधे में रखे बोरी के संबंध में पूछने पर कच्ची महुआ शराब होना बताकर पेश किया जिसे गवाहो के समक्ष खोलवा कर देखा गया जो एक नीला सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी अंदर एक प्लास्टिक पालीथीन मे भरा करीब 12 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती करीब 2400 रू. बरामद हुआ जिसे देखने पर महुआ शराब का गंध आ रहा था जिसकी विधिवत बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया बरामद कच्ची महुआ शराब को रखने एवं परीवहन करने के सबंध में अनुज्ञा पत्र कागजात पेश करने धारा 91 जाफौ का नोटिस देने पर कोई कागजात नही होना बताकर हस्ताक्षर पावती दिया उपरोक्त कच्ची महुआ शराब मुताबीक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया आरोपी का उक्त कृत्य धारा 34(1)(क),34(2),59(क) आब0 एक्ट के अपराध करना सबुत पाये जाने से मौका स्थल का नजरी नक्शा तैयार कर मौके पर ही सम्पुर्ण आब0 एक्ट की कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button