CHHATTISGARHSARANGARH

एसपी राजेश कुकरेजा ने फिर घंटो मे सुलझा दी अंधे कत्ल की गुत्थी

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

कोतवाल विजय चौधरी की सारंगढ़ पुलिस की सक्रियता से महज कुछ घंटे में धरे गए खौफनाक हत्याकांड के 03 आरोपी

सारंगढ़ न्यूज़/घटना का इस प्रकार है कि दिनांक 19/12/2022 को थाना कोतवाली सारंगढ़ को सूचना मिली की ग्राम कटेकोनी मुख्य मार्ग पर एक युवक की लाश पड़ी हुई है l मामला प्रथम दृष्टया हत्या का लग रहा है l सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय चौधरी मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए l जहां सूचक घनश्याम कुर्रे ने बताया कि इसका पुत्र अजय कुर्रे 18 मार्च 2022 की रात को लगभग 8:00 बजे मेला देखने जा रहा हूं कहकर निकला था जो रात भर से घर नहीं आया l

सुबह गांव में हल्ला हुआ कि गांव के बाहर होरी डोली के पास इसके लड़के अजय का शव पड़ा हुआ है l खबर मिलते ही प्रार्थी मौके पर जाकर देखा तो इसके लड़के अजय कुर्रे के सर व चेहरे के बाई भाग पर गंभीर चोट के निशान थे l घनश्याम कुर्रे ने बताया कि रात्रि में गांव के हंसराज निराला और जसवंत निराला के साथ उसके पुत्र को घूमते हुए देखा गया है l प्रार्थी की रिपोर्ट पर मौके पर ही मर्ग कायम करते हुए धारा 302 का अपराध अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर लिया गया l मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, उप पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू स्वयं मौके पर उपस्थित हुए और घटनास्थल का बारीकी से अवलोकन कर थाना प्रभारी विजय चौधरी को इन्वेस्टिगेशन के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए l जिसका पालन करते हुए कोतवाली पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए संदिग्धों को उनके घर से धर दबोचा साथ ही अपने लोकल सूचना तंत्र के माध्यम से घटना के संबंध में प्रारंभिक जानकारी निकाल ली l मुखबिरो से मिली जानकारी और संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर सारंगढ़ पुलिस ने कुछ घंटों में ही अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया l पूछताछ पर संदेहियों ने बताया कि कल रात 8:00 मृतक अजय कुर्रे और आरोपी हंसराज निराला एवं जसवंत निराला ने पहले एक साथ शराब पी उसके बाद यह लोग और शराब पीने की इच्छा से गांव से बाहर की ओर आ गए तभी गांव के ही अमित कोसले और संतोष कुर्रे सारंगढ़ से ड्यूटी के बाद अपने गांव लौट रहे थे तो रास्ते में इन तीनों ने अमित को रोक लिया और उसे शराब ढूंढने चलने को कहने लगे तब अमित संतोष कुर्रे को उसके घर छोड़कर उन तीनों को लेकर फिर शराब सेवन के लिए निकल पड़े l रात्रि लगभग 12:00 बजे चारों अत्यधिक शराब के नशे में आ गए l अजय कुर्रे शराब के नशे में तीनों से विवाद कर उन्हें गाली गलौज कर रहा था तब गुस्से में आकर पहले तो तीनों ने मिलकर उसे हाथ मुक्के लात से मारा जब वह जमीन पर गिर पड़ा तो हंसराज निराला में पास पड़ा पत्थर उठाकर उसके चेहरे पर पटक दिया जिससे मृतक के सिर और चेहरे के बाएं भाग पर गंभीर चोट आ गई और मौके पर ही अजय की मृत्यु हो गई l घटना के बाद अमित कोसले ने हंसराज और जसवंत को उनके घर छोड़ दिया और खुद भी घर जाकर सो गया l घटना में प्रयुक्त पत्थर को पुलिस ने सामने के खेत से बरामद कर लिया है और आरोपी हंसराज निराला, जसवंत निराला और अमित कोसले को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है l
आरोपीगण–

  1. हंसराज निराला पिता वीर सिंह उम्र 19 वर्ष
  2. जशवंत निराला पिता रूपेंद्र उम्र 19 वर्ष
  3. अमित कोसले पिता साथी राम उम्र 23 वर्ष
    सभी निवासी ग्राम कटे कोनी थाना कोतवाली सारंगढ़ l
    उक्त सक्रिय कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय चौधरी एवं समस्त कोतवाली स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button