CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

ओडिशा रेल हादसे की कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं- अनिका विनोद भारद्वाज

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री, जिला पंचायत सभापति सहकारिता एवं उद्योग रायगढ़, अध्यक्ष रीपा जिला पंचायत रायगढ़, सदस्य जिला योजना समिति, सदस्य अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण), सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति रायगढ़ श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। अनिका विनोद ने भाजपा तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को भविष्य की ओर देखने में अक्षम करार दिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह केवल पीछे (रियरव्यू मिरर) देखकर भारतीय कार चलाने की कोशिश कर रहे हैं, जो एक के बाद एक हादसों का कारण बनेगा। उन्हें पता नहीं है कि भारतीय कार बार-बार हादसों का शिकार क्यों हो रही है। अनिका विनोद भारद्वाज ने ओडिशा में हुए रेल हादसे पर टिप्पणी करते हुए ये भी कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में हुए हादसे के समय मंत्री ने इस्तीफा दे दिया था, लेकिन बीजेपी में कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि भाजपा और आरएसएस भविष्य की ओर देखने में अक्षम हैं। वे अक्षम हैं। उनसे आप कुछ भी पूछो, वे पीछे की ओर देखते हैं। उन्होंने देश के सबसे बड़े रेल हादसों में एक ओडिशा ट्रेन हादसे का उल्लेख करते हुए सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि अगर आप भाजपा से पूछेंगे कि ट्रेन हादसा क्यों हुआ, तो वो कहेंगे कि कांग्रेस पार्टी ने 50 साल पहले ऐसा किया था, इसलिए हुआ। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि अगर आप भाजपा से पूछेंगे कि उन्होंने पाठ्यपुस्तकों से पीरियॉडिक टेबल (आवर्त सारणी) क्यों हटाई, तो वे कांग्रेस पार्टी द्वारा 60 साल पहले किए किसी काम का जिक्र करेंगे। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि 1000 के आसपास घायल और लगभग 300 की मृत्यू के बाद भी अगर कोई व्यक्ति जिम्मेदारी नही ले रहा है तो इसका मतलब साफ है कि देश में स्थिति दयनीय होती जा रही है। आने वाले लोक सभा चुनाव में वर्तमान सरकार की इन ज्यादतियों का असर स्पष्ट तौर पर देखने को मिलेगा। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से कांग्रेस की सक्रिय नेत्री अनिका विनोद भारद्वाज के द्वारा कही गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button