और जब सीएम ने युवा नेता विभाष को बैठक दरमियान बुलाकर अपने बगल में बैठाया,,,
“प्रखरआवाज@न्यूज”
रायगढ़ में सीएम आगमन पर हेलीपेड सड़क से लेकर मंच तक विभाष सिंह की दिखि सक्रियता
कार्यक्रम को सफल बनाने जिला प्रशासन के साथ शत प्रतिशत दिया सहयोग
रायगढ़ न्यूज़/ वैसे तो युवा नेता और पूर्व लोकसभा युवा कांग्रेस प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष रहे विभाष सिंह ठाकुर रायगढ़ में आयोजित रामायण महोत्सव को सफल बनाने में अपना शत-प्रतिशत योगदान दिया और दे भी क्यों ना बात जो वृहद राष्ट्रीय रामायण महोत्सव से जुड़ी अपने चहेते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं जिले के मंत्री उमेश पटेल, प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत की जो थी, मुख्यमंत्री से लेकर सारे मंत्रियों ने युवा तुर्क विभाष सिंह को विशेष महत्व दिया और जब सर्किट हाउस में आमजन की बैठक के दरमियान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने विभाष सिंह को बुलाकर अपने बगल में बैठाया उक्त सम्मान पाकर विभाष सिंह गदगद हो गए और स्वाभाविक भी है युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलना किसी उपहार से कम नहीं। कार्यक्रम के प्रारंभ से लेकर समापन तक पूरे समय सड़क से लेकर हेलीपैड मंच सभी जगह इनकी उपस्थिति रही, रायगढ़ विधानसभा के साथ-साथ जिले और लोकसभा क्षेत्र में भी पूर्व से हीं इनकी सक्रियता रही है। रायगढ़ की राजनीति में हमेशा से विद्यमान विभाष सिंह ठाकुर एक बार फिर अपनी सक्रियता को लेकर चर्चाओं में है।