CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

कत्ल कर फरार हुये आरोपी को पकड़ने में सारंगढ़ पुलिस को मिली बढ़ी सफलता

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज’

सारंगढ़ न्यूज/ दिनांक- 15.03.2024 को थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ को राधाकृष्ण अस्पताल सारंगढ़ से सूचना मिली कि मृतक अभिषेक केशरवानी निवासी सारगढ़ को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दिया है जिस पर थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ में अपराध कमांक 198/2024 थारा 302 भादवि दर्ज कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश प्रारंभ किया गया।*

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सारंगढ़ निवासी निखिल बरेठ अपनी मां के अभिषेक केशरवानी के साथ प्रेम प्रसंग के संदेह पर मृतक अभिषेक केशरवानी को बिलासपुर रोड स्थित रानीसागर राईसमिल के पास अकेले पाकर अपने पास रखे चाकू से उसके सीने, पेट में चाकू मार कर उसकी हत्या कर फरार हो गया। यह सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा थाना कोतवाली सरसीवा, भटगांव, कनकबीरा एवं सायबर सेल की अलग-अलग टीम तैयार कर आरोपी के रूकने के संभावित विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की कार्यवाही प्रारम की गई।

इसी दौरान आरोपी का लोकेशन बैंगलुरू (कर्नाटक) में होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर तत्काल टीम गठित कर बैंगलूरू रवाना किया गया। टीम के द्वारा सायबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेक कर आरोपी को अपने अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया की उसकी मा का प्रेम संबंध मृतक अभिषेक केशरवानी के साथ होने के संदेह पर गुस्से में आकर उसने अभिषेक केशरवानी का हत्या कर दिया। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 20.03.2024 को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।
फरार आरोपी को पकड़ने एवं अपराध सुलझाने में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी श्री अविनाश मिश्रा के कुशल मार्ग दर्शन में थाना कोतवाली सारंगढ़ निरीक्षक श्रीमती भावना सिंह एवं निरीक्षक श्री कामिल हक के नेतृव्य में टीम-उप निरीक्षक जे0एस0 ठाकुर, प्र0आ0-जयराम साहू, आरक्षक पुरुषोत्तम राठौर सायबर सेल टीम- विक्कु ठाकुर, थाना प्रभारी सरसिंवा सउनि टीकाराम खटकर, एवं थाना भटगांव टीम- थाना प्रभारी सउनि अमृत भार्गव, सउनि विनोद गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।

अपराधी का विवरण – निखिल बरेठ पिता स्व0फुलसिंह बरेठ उम्र 19 वर्ष निवासी नंदा चोक के पास पीछे मजिस्द के पास वार्ड क्रमांक-09 सारंगढ़, थाना कोतवाली सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छ0ग0।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button