कपड़ा सुखाने वाले डांग (लकड़ी का लम्बा डंडा) मे हो रहा था करंट प्रवाहित, अनजाने मे महिला आई चपेट मे
*”प्रखरआवाज@न्यूज”*
पत्नी को बचाने गये पति पर भी हो गया धारा प्रवाहित पति पत्नी दोनो की दर्दनाक मौत
सारंगढ़ न्यूज़/ बरसात मे बिजली तार से लगे किसी भी वस्तु को छूना खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकता है। जिसका ताजतरीन उदाहरण उधरा पंचायत अंतर्गत स्थित आश्रित ग्राम डुमरडीह मे देखने को मिला। सरपंच प्रतिनिधि से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब कपड़ा सुखाने वाले डांग मे करंट प्रवाहित हो रही थी जिस पर अनजाने मे महिला का हाथ लग गया और करंट लगने से छटपटाने लगी। पत्नी को करंट के चपेट मे आते देख पति ने बचाने के उद्देश्य से पत्नी को हटाने का प्रयास किया लेकिन सुरक्षित उपकरण नही होने से पति भी करंट के चपेट मे आ गया जिससे पति पत्नी दोनो की दर्दनाक मृत्यु हो गयी। घटना को सुनते ही पंचायत के अलावा पूरे सारंगढ़ अंचल मे दो बेगुनाहो की मौत से माहौल गमगीन हो गया है। सूत्रों के अनुसार मृतकों का नाम खुशबु पंकज और वीरेंद्र पंकज बताया जा रहा है। सरपंच प्रतिनिधि ने जिम्मेदारी पूर्वक स्वयं उपस्थित होकर थाने मे सूचना दे दी है।