कलेक्टर एवं एसपी ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु किया फ्लैग मार्च
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
पुलिस बल एवं सुरक्षा बलों द्वारा सारंगढ़ शहर में किया गया फ्लैग मार्च
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 16 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह के नेतृत्व में विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर आज निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सुनिश्चित करने हेतु सारंगढ़ नगर में फ्लैग मार्च किया गया। कलेक्टोरेट कार्यालय से प्रारंभ होते हुए यह फ्लैग मार्च भारत माता चौक, बनिया पारा, बीड़ पारा, सिनेमा हाल, तुर्की तालाब, संगम चौक होते हुए भारत माता चौक के रास्ते कलेक्टोरेट में फ्लैग मार्च का समापन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल, डीएसपी मनीष कुंवर, डिप्टी कलेक्टर टी आर माहेश्वरी, इसके अलावा पुलिस बल एवं सुरक्षा बलों ने अपनी सहभागिता दी।