कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने कृषि उपज मंडी में निर्वाचन कार्यों की प्रगति का किया निरीक्षण
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 19 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी आज सारंगढ़ के कृषि उपज मंडी में निरीक्षण कार्य के लिए पहुंची। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाश भारद्वाज एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने निर्वाचन कार्यों की तैयारियों के परिपालन में कृषि मंडी में कमरों की स्थिति, निर्माण कार्य, कमिशनिंग ( सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा) कार्य के पश्चात सामान का भंडारण, टेबल और शीट की व्यवस्था, रेण्डमाईजेशन हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के आमंत्रण हेतु व्यवस्था, ग्रेडिंग मशीन कक्ष का निरीक्षण, वेब कास्टिंग की तैयारी, मीडियागण एवं सेक्टर अधिकारियों की बैठक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था के साथ कलेक्टोरेट में नाॅमिनेशन हाॅल की तैयारियों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।