कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने महिला मतदान कर्मियों के साथ सेल्फी लेकर किया उनका उत्साहवर्धन
“प्रखरआवाज@न्यूज”
कलेक्टर ने मतदान दलों को निर्वाचन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराने दी शुभकामनाएं
निर्वाचन कार्य कराने मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल हुए रवाना
मतदान शुक्रवार 17 नवम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 16 नवम्बर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी ने आज मंडी परिसर सारंगढ़ में मतदान केन्द्रों के लिए बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केन्द्र का निरीक्षण किया, साथ में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह उपस्थित थे। कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने मतदान सामग्री प्राप्त कर मतदान केंद्र के लिए रवाना हो रही महिला मतदान कर्मियों के साथ सेल्फी लेकर उनका उत्साहवर्धन किया इसके साथ ही मतदान दलों को निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी मतदान दलों को मतदान के सुचारू संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया गया है और सामग्री लेकर वे रवाना हो रहे हैं। उन्होंने स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया। उन्होंने संगवारी मतदान केन्द्र के लिए लगे रिजर्व मतदान दल की महिलाओं से बात की और रिजर्व मतदान दलों के रहने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मतदान दलों के गाडिय़ों में जीपीएस सिस्टम लगाये जाने के संबंध में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से जानकारी ली। मतदान शुक्रवार 17 नवम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश भारद्वाज, रिर्टनिंग अधिकारी बिलाईगढ़ डाॅ स्निग्धा तिवारी, पंचायत नोडल श्री हरिशंकर चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।