छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

कलेक्टर डॉ कन्नौजे के पहल पर बिलाईगढ़ में हुआ लगभग 2 करोड़ के गौरव पथ का आगाज

बिलाईगढ़ में गौरव पथ भाग 2 के निर्माण से बनेगा मजबूत सड़क

वर्षों से कोर्ट में प्रकरण के कारण रुका हुआ था काम

एसडीएम रजक और सीएमओ चौधरी की टीम कर रही कार्य की निगरानी

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 17 नवंबर 2025/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और नगरीय विकास मंत्री अरुण साव के दिशा निर्देश पर जिले में लगातार विकास के कार्य को गति मिल रही है, जिसका ताज़ा उदाहरण बिलाईगढ़ नगर पंचायत में देखने को मिला है। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशन में सर्वोच्च प्रशासनिक दक्षता और निर्णायक हस्तक्षेप के कारण बिलाईगढ़ में गौरव पथ निर्माण कार्य (भाग 02), जो वर्षों से सड़कों के गड्ढों और कानूनी उलझनों के कारण रुका हुआ था, वह हाई-टेक मशीनों के साथ पुनः धरातल पर उतर आया है।बुनियादी ढाँचे के विकास को गति मिली है।

यह जिला प्रशासन की जनहितकारी नीतियों और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रमाण है। ​अवरोधों को दूर करने की रणनीति ने ₹199.68 लाख की इस महत्वाकांक्षी परियोजना में मुख्य बाधा अतिक्रमण और उससे जुड़ी माननीय उच्च न्यायालय में दायर हुईं कई याचिकाएं थीं। कलेक्टर डॉ संजय ने स्पष्ट निर्देश जारी किए कि कानूनी प्रक्रियाओं में विलंब के बावजूद, नगर को गड्ढों से मुक्ति मिलनी चाहिए। उनके मार्गदर्शन में एसडीएम प्रफुल्ल रजक और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुशील कुमार चौधरी ने एक प्रभावी रणनीति अपनाई और मार्ग पर विवादित क्षेत्र को छोड़कर, बांसउरकुली नाला की दिशा से सीसीकरण (सीमेंट कंक्रीट) कार्य को तुरंत शुरू किया गया, जिसकी निगरानी दोनों अधिकारी कर रहे हैं।

कलेक्टर के सख्त निर्देश, गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं

कलेक्टर ने सड़क निर्माण को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यह गौरव पथ केवल सड़क नहीं, बल्कि नगर की पहचान बनेगा। इसे दोनों ओर 7+7 मीटर चौड़ाई में 1 मीटर डिवाइडर के साथ बनाया जा रहा है। निर्माण में इज़ाक मशीन, वाइब्रेटर और स्मूथर मशीन जैसी अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग हो रहा है, जो इसकी गुणवत्ता, मज़बूती और टिकाऊपन को सुनिश्चित करेगा।

बिलाईगढ़ की जनता के लिए बड़ी राहत

नगरवासियों की बहु प्रतीक्षित मांग पूरी हो रही है। सड़क के पास रहने वाले बुजुर्ग लोग इस राह में गुजरने वाले राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारियो से अक्सर इसके निर्माण के लिए मांग करते थे। यह गौरव पथ बिलाईगढ़ की जनता के लिए एक बड़ी राहत है।

सामूहिक भागीदारी और कलेक्टर के कार्य की सराहना

प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और व्यापारी वर्ग ने एकजुट होकर इस ऐतिहासिक पल को साझा किया। सभी लोगों ने कलेक्टर के नेतृत्व को हृदय से सराहा और उन्हें विशेष बधाई दी। इस अवसर पर एसडीएम प्रफुल्ल रजक, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुशील कुमार चौधरी, अध्यक्ष नगर पंचायत दामोदर दुबे, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनूप टीकाराम जायसवाल, टीकाराम जायसवाल, पार्षद उमाशंकर देवांगन (वार्ड 5), संतोष देवांगन (वार्ड 11), धनीराम राकेश (वार्ड 1), कन्हैया खूंटे (वार्ड 10), प्रहलाद डडसेना, सत्ताधारी दल के राधा राकेश, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामनारायण देवांगन, पूर्व पार्षद लखेश्वर देवांगन (वार्ड 6), शैलेंद्र देवांगन, राजकुमार, चेतन देवांगन और पूरे नगर के व्यापारी वर्ग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button