छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने पुरस्कार प्राप्त शिक्षको को किया सम्मानित

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 23 सितंबर 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने शिक्षक दिवस पर राजभवन रायपुर में जिले से सम्मानित शिक्षकों सुनीता यादव, प्रियंका गोस्वामी और समय लाल काठे को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आमंत्रित कर उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और उन्हें राज्य स्तर के इस पुरस्कार के लिए चयनित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि सुनीता यादव को डॉ मुकुटधर पांडेय स्मृति पुरस्कार, प्रियंका गोस्वामी और समय लाल काठे को राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।




