कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं
“प्रखरआवाज@न्यूज”
दिव्यांगों के ट्राइसाइकिल संबंधी आवेदनों का तत्काल निराकरण करने के दिए निर्देश
सारंगढ़-बिलाईगढ़ न्यूज/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने आज जनदर्शन के माध्यम से लोगों से मिलकर गंभीरतापूर्वक उनकी शिकायतें, समस्याएं सुनी एवं निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में आज बड़ी संख्या में दिव्यांगजन अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर के समक्ष आवेदन किए। कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने समाज कल्याण विभाग को प्राप्त सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम सोनभद्र तहसील बरमकेला निवासी 20 वर्षीय दीपक प्रधान जो पैरों से दिव्यांग हैं, उन्होंने दिव्यांग पेंशन दिलाने हेतु आवेदन किया था। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदन पर सीईओ को जांच करने के निर्देश दिए। ग्राम छोटे खैरा सारंगढ़ निवासी युवराज निराला ट्राई साइकिल की मांग को लेकर आए हुए थे एवं ग्राम होलधरपाली सारंगढ़ निवासी रामाधार नारंग अपने पुत्र क्रिश नारंग जो लोकोमोटर विकलांग की श्रेणी में आता है उसके लिए व्हीलचेयर एवं पेंशन हेतु आवेदन किया। कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने उक्त आवेदनों पर समाज कल्याण विभाग को निराकरण करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत बरदुला सारंगढ़ स्थित नजूल भूमि को विक्रय कर देने के संबंध में जांच हेतु ग्रामवासियों द्वारा आवेदन किया गया था, उक्त आवेदन पर कलेक्टर ने एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत टाटा की रेखा साहू राशन कार्ड संबंधी समस्या लेकर आई थी। उक्त आवेदन पर कलेक्टर ने खाद्य विभाग को निर्देशित किया। खाद्य विभाग द्वारा मौके पर संबंधित आवेदक का राशन कार्ड संबंधी समस्या का निराकरण किया गया जिस पर रेखा साहू ने कलेक्टर का धन्यवाद किया। इसके अलावा ग्राम टॉड़ीपार, सारंगढ़ के ग्रामवासियों ने गाँव में सहकारी उचित मूल्य की दुकान में नेटवर्क की समस्या से अवगत कराते हुए आनलाइन एंट्री न हो पाने की समस्या बताई और ऑफलाइन सुविधा प्रदान करने हेतु निवेदन किया। कलेक्टर ने खाद्य विभाग को जाँच करने के निर्देश दिए। मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण की राशि दिलाए जाने हेतु चंवरपुर, सारंगढ़ के हितग्राहियों ने आवेदन किया था। ग्राम मुच्छमल्दा, भटगांव निवासी चैनदास एवं उनके भाई जो संयुक्त खाते से धान की बिक्री करते हैं, उन्होंने धान बिक्री की अनुमति संबंधी समस्या लेकर आए थे, कलेक्टर ने तहसीलदार को जाँच करने के निर्देश दिए। ग्राम नगरदा, बिलाईगढ़ निवासी श्रीमती गौरी कुर्रे ने प्राकृतिक आपदा की राशि प्रदान करने हेतु आवेदन किया, जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम बिलाईगढ़ को जांच करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें वन अधिकार पत्र, विधवा पेंशन, अंत्योदय राशन कार्ड, संपत्ति बंटवारा संबंधी आवेदन एवं धान खरीदी समस्या संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने संबंधित विभाग को प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।