कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने जल जीवन मिशन कार्यों के लिए समीक्षा बैठक ली
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 18 मई 2023/कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन कार्यों के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने ठेकेदारों को कहा कि जियो और जल जीवन मिशन अंतर्गत की गई खुदाई को पहले जैसे ही जमीन का समतलीकरण करना होगा। अधूरा गड्ढा आदि नहीं छोड़ना है। जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों में पाइप लाईन की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। गाइडलाईन के अनुसार 100 प्रतिशत कार्य होना चाहिए। क्वालिटी में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कोई भी ठेकेदार काम को अधूरा छोड़कर नहीं आएं, समय अवधि में कार्य को पूरा करें। कार्य में किसी भी प्रकार के बाधा-व्यवधान आ रही है, तो उसके निराकरण के लिए अधिकारियों को अवगत कराएं। जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा।