कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने मीडिया की बैठक ली
“प्रखरआवाज@न्यूज”
कलेक्टर ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की घोषणा के संबंध में जानकारी दी
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 08 अक्टूबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के मीडियाकर्मियों को छत्तीसगढ़ में आदर्श आचरण संहिता लागू होने की जानकारी दी। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने कहा कि अब निर्वाचन नियमावली के तहत सभी कार्य करना है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान संपन्न होगा। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले अंतर्गत आने वाले विधानसभाओं में सारंगढ़ विधानसभा क्रमांक-17, बिलाईगढ़ विधानसभा क्रमांक-43 एवं रायगढ़ विधानसभा क्रमांक-16 के प्रथम चरण में 7 नवंबर 2023 को तथा द्वितीय चरण में 17 नवंबर 2023 को मतदान होगा।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश भारद्वाज, डिप्टी कलेक्टर टी.आर. महेश्वरी सहित जिले के मीडियाकर्मी उपस्थित थे।