कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने ली राजस्व विभाग की बैठक
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़-बिलाईगढ़ न्यूज/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी ने आज राजस्व विभाग के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने सभी लंबित राजस्व संबंधी मामलों का समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही दर्ज प्रकरणों एवं बिना दर्ज हुए प्रकरणों दोनों का निपटान शीघ्रता से करने को कहा। कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने सभी को अवगत कराया कि आने वाले दिनों में वे स्वयं तहसील एवं एसडीएम के कोर्ट में जाकर आर्डर शीट की जाँच करेंगी। इसके साथ ही विवादित एवं अविवादित खाता विभाजन, विवादित एवं अविवादित नामांतरण, नजूल, भूमिस्वामी के मामले, शासकीय भूमि के वितरण एवं व्यपवर्तन संबंधी वसूली के मामलों पर युद्धस्तर में काम करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्री भागवत जायसवाल एवं डॉ. स्निग्धा तिवारी, बिलाईगढ़ एसडीएम श्री के.एल.सोरी एवं सारंगढ़ एसडीएम मोनिका वर्मा और समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।