कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने लोगों के समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 19 जून 2023/ कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम में लोगों की मांग और समस्याओं से अवगत हुई। जनदर्शन में आवेदक के सामने ही संबंधित अधिकारियों को फ़ोन करके और पत्र में लिखकर निराकरण करने के निर्देश दिए। राशन कार्ड में नाम जोड़ने, हटाने और निरस्त कार्ड को पुनः बनाने के आवेदन प्राप्त हुए, जिसका त्वरित निराकरण के लिए खाद्य शाखा को निर्देश दिया गया। जनदर्शन में अंत्योदय राशन कार्ड, फिंगर प्रिंट नही आने की समस्या का निराकरण करने, नलजल योजना अंतर्गत टंकी निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने, शासकीय भूमि और वन भूमि का पट्टा दिलाने, वृद्धा और विधवा पेंशन दिलाने, भू अर्जन मुआवजा, नकल अभिलेख दिलाने, पेयजल आपूर्ति, समयमान वेतनमान एरियर्स, कोर्ट आदेश से नियुक्ति करने और नाली निर्माण के आवेदन प्राप्त हुए।