कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए हर्बल गुलाल और छत्तीसगढ़ी व्यंजन के स्टॉल का किया निरीक्षण
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
रासायनिक रंगों के दुष्प्रभाव से दूर रहते हुए हर्बल गुलाल का करें प्रयोग-कलेक्टर
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 6 मार्च 2023/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी ने आज जनपद पंचायत के प्रांगण में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए हर्बल गुलाल और छत्तीसगढ़ी व्यंजन के स्टॉल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के साथ-साथ कलेक्टर ने समूह की महिलाओं के उत्पादों की प्रशंसा करते हुए हर्बल गुलाल एवं छत्तीसगढ़ी व्यंजनों में खाजा एवं अरसा की खरीदी की। जय माँ शारदा समूह मुडिय़ाडीह, सारंगढ़ के इस समूह की महिलाओं ने उत्साहवर्धन हेतु कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी का धन्यवाद किया। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत इस समूह के द्वारा पिछले दो वर्षों से लगातार हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है।
बिहान के ये हर्बल गुलाल पूरी तरह से इको फ्रेंडली एवं स्किन फ्रेंडली है। कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने कहा कि होली के पर्व पर रासायनिक रंगों के दुष्प्रभाव से दूर रहते हुए अपने मित्र, परिजनों एवं स्वजनों के साथ हर्बल गुलाल के साथ होली खेलें। हर्बल गुलाल प्राकृतिक रंग है जो ईको फ्रेंडली है, इनका अधिक से अधिक उपयोग करें। जनपद प्रांगण में उक्त निरीक्षण के दौरान सारंगढ़ जनपद सीईओ श्री अभिषेक बनर्जी, कार्यक्रम प्रबंधक जनपद श्री संदीप तम्बोली एवं स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।