CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

कलेक्टर डॉ. सिद्धिकी के प्रयासों से जिले के दिव्यांगो का प्रमाण पत्र बनना प्रारंभ

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

बरमकेला निवासी शीला चौहान का बना दिव्यांगता प्रमाण-पत्र

सारंगढ़ बिलाईगढ, 3 जनवरी 2024/ कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने जिले के दिव्यांगजनो की इस दिव्यांग प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) समस्या की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए संचालक स्वास्थ्य सेवा रायपुर सहित कलेक्टर रायगढ़ से जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मेडिकल बोर्ड के गठन होने तक रायगढ़ मेडिकल बोर्ड को संबद्ध किए जाने तथा रायगढ़ मेडिकल बोर्ड से ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड जारी करने हेतु पत्राचार किया,जिस पर कलेक्टर रायगढ़ के समन्वय से नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में मेडिकल बोर्ड के गठन होने तक दिव्यांगजनो के प्रमाणीकरण के लिए रायगढ़ मेडिकल बोर्ड को निर्देशित किया गया। कलेक्टर डॉ सिद्दीकी के निर्देश पर उप संचालक समाज कल्याण अधिकारी विनय तिवारी द्वारा रायगढ़ मेडिकल बोर्ड से समन्वय कर ग्राम पड़कीडीपा निवासी श्रीमती शीला चौहान का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं यूडीआईडी सीएमएचओ पोर्टल से जारी कर उपलब्ध कराया गया है। आवेदिका श्रीमती शीला चौहान ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए प्रसन्नता जाहिर करते हुए, कलेक्टर महोदया को धन्यवाद ज्ञापित किया।

उल्लेखनीय है कि नवगठित जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में जिला मेडिकल बोर्ड का गठन न होने के कारण विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र यूडीआईडी) से वंचित दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण का कार्य संभव नहीं हो पा रहा है जिससे जिले के
दिव्यांग व्यक्तियों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे निराश्रित पेंशन, शिक्षा ,रोजगार आदि से लाभ प्राप्त करने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। योजनाओं से लाभ प्राप्ति हेतु यूडीआईडी दिव्यांग प्रमाण पत्र अत्यंत आवश्यक दस्तावेज है। जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ के अनेक दिव्यांगजनों सहित तहसील-बरमकेला के ग्राम-पड़कीडीपा निवासी श्री भम्बर चौहान द्वारा दिव्यांगजनों हेतु दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं यूडीआईडी जारी करने संबंधी आवेदन कलेक्टर जनदर्शन में दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button