CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

कलेक्टर श्री के एल चौहान ने जवाहिर भवन, निर्माणधीन कलेक्टर निवास और इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

प्रेस वार्ता में जिला कलेक्टर ने कहा था जनहित और जन समस्या की खबरों पर होगी कार्यवाही

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 6 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री के एल चौहान ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा सारंगढ़ में उद्घाटन किए गए “जवाहिर भवन” का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री चौहान ने इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, एसडीएम वासु जैन, सीएमओ राजेश पांडेय, इंजीनियर उत्तम कंवर, पीडब्ल्यूडी एसडीओ विग्नेश कुमार को जवाहिर भवन के साथ साथ परिसर के जीर्णोद्धार के लिए रूपरेखा तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर श्री चौहान ने निर्माणाधीन कलेक्टर निवास का निरीक्षण किया और अधिकारियो को निर्माण के संबंध में निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने इंडोर स्टेडियम सारंगढ़ का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर अजय गोपाल पूर्व नप अध्यक्ष, सूरज तिवारी, सत्येंद्र सिंह बरगाह पार्षद, विश्वनाथ बहिदार, अवधेश ठेठवार, सत्यम वाजपेई, कुलदीप आहूजा, जय केशरवानी, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान एवं पत्रकार साथी उपस्थित थे।

जन प्रतिनिधियों की मांग और मीडिया की खबरों का दिखा मिला – जुला असर – जवाहिर भवन जिसकी अपनी एक अनूठी पहचान है और इसका भूमि पूजन लोकार्पण उद्घाटन राष्ट्रपति और पूर्व मुख्यमंत्री के कर कमल से हुआ वह ऐतिहासिक है। उक्त भवन की जर्जरता को देखते हुए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जिला भाजपा के महामंत्री अजय गोपाल जी ने जनहित को देखते हुए जिला कलेक्टर से मांग रखी, जिसे मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया और जिला कलेक्टर ने जन भावनाओं जनहित को देखते हुए जवाहिर भवन और बैडमिंटन इंडोर हाल ब्लॉक ऑफिस का औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर के तात्कालिक कार्यवाही से जनमानस मीडिया और खेल जगत में उनकी कार्यशैली की सराहना हो रही है और लोगों में चर्चा का विषय है की जन समस्या और जनहित को लेकर जिले के कलेक्टर संवेदनशील है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button