CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 12 अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्राही ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिले में संचालित स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्रों में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं के साथ विभिन्न स्वास्थ्य सूचकांकों की जानकारी दी । कलेक्टर धर्मेश कुमार मातृ एवं शिशु मृत्यु में कमी लाने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश देते हुए प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रसव कर्ताओं को पाटोग्राफ पर क्वालिटी प्रशिक्षण आयोजित करने एवं प्रत्येक प्रसव का पाटोग्राफ बनाने, ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्र का प्रभावी क्रियान्वयन कर शत प्रतिशत टीकाकरण करने व पर्यवेक्षकों द्वारा नियमित मॉनिटरिंग करने, प्रत्येक माह के 9 एवं 24 तारीख को होने वाली सुरक्षित मातृत्व अभियान में प्रत्येक गर्भवती का कम से कम एक बार जांच करने तथा हाई रिस्क गर्भवती माता का प्रतिमाह इस अभियान में जांच करने के निर्देश देते हुए सभी नेगेटिव सूचकांकों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने सिकल सेल जांच बढ़ाते हुए सिकल सेल मरीजों को सूचीबद्ध कर उनका नियमित फॉलोअप एवं उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए । समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव की संपूर्ण व्यवस्था करने एवं जहां फीमेल स्टॉफ पदस्थ हैं, प्रतिमाह लक्ष्य अनुरूप प्रसव कार्य कराने के निर्देश दिए । जिले में संचालित NRC में बी ओ आर बढ़ाने हेतु आगामी भर्ती के लिए कुपोषित बच्चों को सूचीबद्ध करने के निर्देश देते हुए डी एम एफ संचालित एनआरसी बरमकेला को पूर्णकालिक संचालन हेतु डी एच एस को पत्राचार करने, जिले में संचालित जन औषधि केंद्रों में आवश्यक सुधार हेतु नियमित निगरानी, मितानिनों को संपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रमों में व्यापक कार्य लेने, जिले में संचालित समस्त सोनोग्राफी केंद्र का प्रति माह निरीक्षण कर लिंग परीक्षण की जांच पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए । स्वास्थ्य विभाग के निर्माणाधीन भवनों को सीजीएमएससी से आए हुए इंजीनियर्स को समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए । बैठक में उपस्थित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को फूड सेंटर एवं होटल संचालकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित कर फूड लाइसेंस शर्तों के अनुरूप संचालन कारावें एवं शर्तों का पालन नही करने वालो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए । उक्त बैठक में परियोजना निदेशक पंचायत श्री हरिशंकर चौहान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री नंदलाल इजारदार, बीएमओ सारंगढ़ डॉ आर एल सिदार, बीएमओ बिलाईगढ़ डॉ पुष्पेंद्र वैष्णव, बीएमओ बरमकेला डॉ संजय पटेल, डॉ खरे नोडल अधिकारी ,सीजीएमएससी तथा हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियर, जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी, आयुष्मान जिला समन्वयक रोशन सचदेव सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button