CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने लोकसभा निर्वाचन से जुड़े जिले के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 मार्च 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा निर्वाचन से जुड़े जिले के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। कलेक्टर श्री साहू ने सभी अधिकारियों को कहा कि लोकसभा निर्वाचन से जुड़े अधिकारी शासकीय दौरा करते समय वहां स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण और वहां के बुनियादी सुविधा – दीवार लेखन, पेयजल, बिजली, पंखा, शौचालय, रैम्प आदि का भौतिक सत्यापन करें और यदि कोई कमी है तो उस कमी के बारे में निर्वाचन कार्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि बुनियादी सुविधाओं को पूरा किया जा सके।
कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि लोकसभा आदर्श आचरण संहिता (एमसीसी) अवधि में कोई भी अधिकारी-कर्मचारी किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी के साथ किसी भी प्रकार का ऐसा व्यवहार, मेल-जोल न करें जो नियम के विरूद्ध हो। साथ ही साथ किसी भी प्रकार प्रत्याशी या राजनीतिक दल के लिए प्रचार प्रसार, सामग्री वितरण, सभा आयोजन आदि प्रत्यक्ष (सीधे) या अप्रत्यक्ष (पर्दे के पीछे) कोई सहयोग नही करें।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री साहू ने पीपीईएस सॉफ्टवेयर में कर्मचारियों की एंट्री, मतदान दल का गठन, सेक्टर अधिकारियों, स्पेशल पुलिस अधिकारी, अधिकारियों-कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार करने, वेबकास्टिंग, मतदान के दिन और मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग को आवश्यक जानकारी सर्वर पर उपलब्ध कराना, मतदान के लिए सामग्री वितरण, मतदान दल के रवानगी, रूट चार्ट, वाहनों की व्यवस्था, वाहनों का पार्किंग, अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए भोजन व्यवस्था, कैंटीन आदि का संचालन, शिकायत शाखा, सी-विजिल एप्प से प्राप्त शिकायतों का निराकरण, जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, मीडिया अनुवीक्षण एवं प्रमाणन समिति, वीडियोग्राफी, प्रेक्षक के लिए आवश्यक बुनियादी व्यवस्था सुरक्षा, वाहन, ठहरना आदि के लिए लाइजनिंग अधिकारी, मतदान केन्द्र से बाहर बीएलओ बैठक व्यवस्था और मतदान केन्द्र के 100 मीटर की दूरी पर राजनीतिक दल के बैठक व्यवस्था, निर्वाचन हेतु कृषि उपज मंडी में पंडाल, बेरिकेटिंग, पेयजल, शौचालय व्यवस्था, साफ-सफाई आदि के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा किए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, एसडीएम वासु जैन, डॉ. स्निग्धा तिवारी, नोडल अधिकारी स्वीप हरिशंकर चौहान, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आशीष बैनर्जी, जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल, खनि अधिकारी एचडी भारद्वाज, कार्यपालन यंत्री विद्युत नरेन्द्र नायक, आरटीओ रायगढ़ अमित प्रकाश कश्यप, सीएमएचओ डॉ. अवधेश पाणिग्राही, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बृजेन्द्र ठाकुर, समाज कल्याण अधिकारी विनय तिवारी, खाद्य अधिकारी चित्रकांत धु्रव, मार्कफेड अधिकारी मनोज यादव, एसडीओ आरईएस के शैलेन्द्र वर्मा, पीडब्ल्यूडी के विग्नेश कुमार, वन के अमिता गुप्ता, बीएसएल के संतोष नायक, सीएमओ राजेश पांडेय, मधुलिका चंदेल, देव पटेल, अनिल सोनवानी, बृजमोहन सिंह पारस्ते, बीईओ नरेश चौहान, सीईओ संजू पटेल, प्रज्ञा यादव, ईडीएम रोहित सिंह ठाकुर, प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी देवराम यादव, मास्टर ट्रेनर चूडामणि गोस्वामी, जे.आर. बंजारे, टी पी चन्द्रा, एस.आर. अजय, वाहन शाखा के सहायक वीरेन्द्र जोल्हे, मंडी के दिलीप बर्मन आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button