कांग्रेसी नेता विनोद भारद्वाज के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सारंगढ़ में 03 जुलाई को होगा पत्रकार सम्मान समारोह……
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
पत्रकारिता जगत मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले विस के कलमकारों का करेंगे सम्मान
पत्रकारिता की डगर थीम पर होगी चर्चा
सारंगढ़ न्यूज/ कम समय मे राजनितिक क्षितिज पर उभरता सितारा विनोद भारद्वाज किसी परिचय के मोहताज़ नही है। अंचल के सबसे सक्रिय जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति अनिका भारद्वाज के जन कार्यक्रम मे कदम से कदम मिलाकर चलने नेता उनके पति विनोद भारद्वाज वर्तमान शहर अनु.जाति कांग्रेस के जिला अध्यक्ष होने के साथ जिला यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव भी हैँ, इनसे भी बढ़कर इनकी छवि एक समाजसेवी के रूप मे पूरे जिले मे चिन्हांकित है।
कलमकारों का आत्मबल बढ़ाने जन्मदिन पर करेंगे सम्मान – कहा जाता है कि नेता और पत्रकार नदी के दो किनारे होते हैँ, आये दिन छत्तीसगढ़ मे नेताओं द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की अनदेखी या प्रताड़ित करने कि घटना मीडिया कि सुर्खियाँ बनते रहती हैँ, लेकिन इन सबसे अलग विनोद भारद्वाज की छवि एक ऐसे जनप्रतिनिधि की है जो समाज के पिछड़े और शोषित वर्गों की आवाज उठाने वाले पत्रकारों का हमेशा साथ देते आ रहे हैँ। इसका जीता जागता उदाहरण 03 जुलाई को सुबह 11 बजे साहू धर्मशाला प्रतापगंज, बिलासपुर रोड सारंगढ़ मे अपना जन्मदिन पत्रकारों के साथ मनाकर उनके नेक कार्यों हेतु सम्मानित भी करेंगे।
पत्रकारिता की डगर पर चर्चा – “विनोद भारद्वाज”
कांग्रेस के कद्दावर नेता विनोद भारद्वाज का कहना है कि पत्रकारो से उन्हे विशेष स्नेह और अपनत्व पन है, सभी कलमकार आज तक उन्हे हमेशा से हर परिस्थितियों में साथ देते आ रहे हैँ। अतः सभी सम्मानित पत्रकार साथियों के लिए “पत्रकार सम्मान समारोह” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एक थीम स्वरूप “पत्रकारिता की डगर पर चर्चा” जैसे विषय पर की जाएगी। जिसका उद्देश्य देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित पत्रकार साथियों को एक मंच में एकजुटता के साथ आत्मबल बढ़ाने के उद्देश्य से आहूत की गई है, स्वागत, परिचर्चा, सम्मान समारोह तत्पश्चात पत्रकारों के साथ मिलकर भोजन ग्रहण कर अपना जन्मदिन मनाएंगे।