कांग्रेस नेता विनोद भारद्वाज जी के जन्मदिन के अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
देश के चौथे स्तंभ पत्रकारों की सुरक्षा अहम – विनोद भारद्वाज
अनिका विनोद भारद्वाज ने शॉल श्रीफल प्रतीक चिन्ह भेंट कर सता अधिक पत्रकारों का किया सम्मान
अब्बास अली गोल्डी नायक अमितेश केसरवानी मोहन नायक दीपक थवाईत लक्ष्मी लहरे गोपेश दिवेदी किशोर मनहर ने किया संबोधन
सारंगढ़ न्यूज़/ कांग्रेस नेता विनोद भारद्वाज जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस विभाग एवं जिला महासचिव युवा कांग्रेस के जन्मदिन के अवसर पर जिला पंचायत के सभापति श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज ने सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल और सोशल मीडिया के पत्रकारों का सम्मान कीया।
पत्रकार सम्मान समारोह में पत्रकारों के सम्मान के साथ साथ पत्रकारिता की डगर जैसे विषयों पर पत्रकारों ने चर्चा की और अपने अपने विचार रखें।
गौरतलब हो कि पत्रकार सम्मान समारोह में उपस्थित सैकड़ों पत्रकार सारंगढ़ बरमकेला कोसिर डूंगरीपाली जैसे वनांचल क्षेत्र के कलमकार भी आज सम्मानित हुए और उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है जब किसी ने इतने बड़े मंच के माध्यम से हम पत्रकारों का सम्मान किया और हमारे लिए नए भवन की लड़ाई लड़ने की बात कही।
सर्वप्रथम वरिष्ठ पत्रकारों के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा एवं छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया पत्रकार गोपेश रंजन द्विवेदी ने मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिमा में पूजा अर्चना की तत्पश्चात श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज जिला पंचायत सभापति एवं विनोद भारद्वाज जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग द्वारा समस्त पत्रकारों का रक्षा सूत्र माला पहना कर अभिवादन और स्वागत किया गया और कहा गया कि आज गुरु पूर्णिमा है और गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रक्षा सूत्र का स्वागत सबसे बड़ा सम्मान होगा विनोद भारद्वाज जी ने स्वागत भाषण स्वरूप पत्रकारों का सम्मान करते हुए कहा किया द्वितीय वर्ष है या पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित कर रहा हूं इसके करने का उद्देश्य आप सभी पत्रकारों के साथ एक मंच में बैठ कर आप से मेरी मुलाकात आज के दौर की पत्रकारिता किस तरह से होती है उसके लिए पत्रकारिता की डगर जैसे थीम पर चर्चा परिचर्चा और आपके द्वारा कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी समाज गांव जिले प्रदेश देश के लिए समाचारों का संकलन का बड़ी से बड़ी सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाता है निश्चित रूप से पत्रकार देश के चौथे स्तंभ होते हैं और उस चौथे स्तंभ की सुरक्षा भी बेहद जरूरी है जल्द से जल्द पत्रकारों के हित में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो एवं सारंगढ़ विधानसभा के लिए सर्व सुविधा युक्त पत्रकार भवन बने जहां हमेशा हम सब एक साथ बैठकर बड़े विषय और समस्या के लिए चर्चा परिचर्चा कर सके यह कार्यक्रम पत्रकार साथियों के मनोबल बढ़ाना और उन्हें आत्मसम्मान प्रदान करें और आपसे मुलाकात के आयोजित किया गया है कार्यक्रम में कहीं भी भूल चूक होने पर हम क्षमा प्रार्थी हैं हमेशा आपका आशीर्वाद सहयोग इसी तरह मिलता रहे और आप सब हमेशा हमें मार्गदर्शन करते रहें आप सभी काम है बहुत-बहुत आभारी हूं तत्पश्चात मंच को संपादक अमितेश केसरवानी संपादक गोल्डी नायक संपादक किशोर मनहर वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली सैफी दीपक थवाईत गोपेश रंजन द्विवेदी अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ, साहित्यकार लक्ष्मीनारायण लहरे और बरमकेला के वरिष्ठ पत्रकार मोहन नायक ने संबोधित किया और आज के दौर की पत्रकारिता, पत्रकारिता में आ रही समस्या, और पत्रकारों को किस तरह से फील्ड में सुरक्षित और सम्मानित रूप से रहकर कार्य करना है जैसे हर पहलुओं को सामने रखा अमितेश केशरवानी ने कहा कि आज के दौर में यदि किसी से दुश्मनी करना हो तो उसे दैनिक अखबार का संपादन करने को कह दो बस यही कहूंगा कि पत्रकारिता बिना डरे करें, वरिष्ठ पत्रकार मोहन नायक ने कहा आज पत्रकार दोनों पक्षों को लेकर लेख लिखें पहले की और वर्तमान पत्रकारिता में जमीन आसमान का अंतर है जिस तरह से छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे अंचल में प्रखर आवाज सारंगढ़ टाइम्स विश्वसनीय है, इसमें हर प्रकार की खबरों का समावेश रहता है पत्रकार शासन-प्रशासन के हर पहलुओं को लेकर लिखें, किशोर मनहर ने कहा पत्रकारों की समस्या के लिए हम सब एक साथ एकजुट रहेंगे, दीपक थवाईत जी ने कहा कि आज के पत्रकार युवा हैं फील्ड में पत्रकार हित को ध्यान में रखकर कार्य करें, अब्बास अली जी ने पत्रकारों को शायराना अंदाज में संबोधित किया और भारद्वाज संपत्ति को बहुत शुभकामनाएं दी, और पुराने दौर और वर्तमान दौर की पत्रकारिता को सबके सामने रखो, लक्ष्मी लहरे ने छत्तीसगढ़ी में पत्रकारों को संबोधित किया और पत्रकारों की सुरक्षा पर अपने विचार रखें, गोपेश रंजन द्विवेदी ने पत्रकार भवन के जल्द निर्माण की बात कही, विनोद भारद्वाज को शुभकामनाएं दी वहीं मंच के माध्यम से गोल्डी नायक संपादक ने कहा चुप रहूं तो शब्दों का दम घुटता है और सच कहूं तो लोग खफा हो जाते हैं पंक्तियों से पत्रकारों को संबोधित किया समारोह में उपस्थित सैकड़ों पत्रकारों के सहमति पर जल्द से जल्द सारंगढ़ बिलाईगढ़ नवगठित प्रेस क्लब के गठन की बात रखी जिसका सभी पत्रकारों ने समर्थन किया और बहुत जल्द सारंगढ़ में पत्रकार चुनाव सलाहकार समिति बनाकर पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा इसकी घोषणा की। जिस पर उपस्थित सभी पत्रकारों ने हाथ उठाकर सहमति जताई। उक्त अवसर पर बरमकेला अंचल से बिलासपुर रोड रायगढ़ रोड नवरंगपुर कनकबीरा क्षेत्र और कोशिर ब्लॉक के पत्रकार साथी 100 से भी अधिक संख्या में शामिल हुए, जो पूरे कार्यक्रम की सफलता को बयां करता है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राजेश यादव, राजमणि केसरवानी, कैजार अली, नरेश चौहान संपादक, महिला पत्रकार रजनी जोलहे, गोविंद बरेठा मंच संचालक मुकेश साहू गजेंद्र राजपूत प्रकाश तिवारी राहुल भारती धीरज बारेठ दिनेश जोल्हे मणि शंकर जायसवाल अरुण निषाद राजा खान केके अश्वनी साहू स्वर्णा भाई श्याम पटेल इंद्रजीत मेहरा विजेंद्र पटनायक जगन्नाथ बैरागी चंद्रिका भास्कर प्रकाश जांगड़े योगेश कुर्रे गुलशन लहरें पिंग ध्वज दिलीप टंडन कबीर दास मानिकपुरी राजू नायक देवराज दीपक शोभा दास मानिकपुरी टार्जन महेश सुनील टंडन आदि शामिल रहे।