कांग्रेस प्रत्यासी उत्तरी का सघन जनसंपर्क अभियान तो महिलाओं ने कहा “ते बुलाए ले आथस तोला फेर जिताबो”
“प्रखरआवाज@न्यूज”
वरिष्ठ कांग्रेसियों की एकजुट उपस्थिति युवाओं की फौज और गाड़ियों के काफिले से भर गई गांव की गलियां
जिला निर्माण के बाद विकास को अंतिम रूप देना बाकी जिसके लिए आपका आशीर्वाद जरूरी – उत्तरी जांगड़े
भाजपा और बसपा ने किया नामांकन 30 को कांग्रेस प्रत्याशी करेंगी नामांकन दाखिल
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ विधान सभा चुनाव अपने पूरे उफान पर नजर आ रहा है, जहां एक और भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती शिव कुमारी सारधन चौहान एवं नारायण रत्नाकर बसपा पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है वहीं कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े 30 अक्टूबर को दलबल के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगी वैसे तो सभी पार्टी प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं परंतु श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े एक-एक गांव का सघन दौरा कर मतदाताओं के बीच पहुंचकर उनका आशीर्वाद लेने में उनका अलग ही अंदाज बयां कर रहा है।
मतदाताओं के बीच पूर्व कार्यकाल का उनका दौरा मतदाताओं से सहज उनका मिलना जुलना और पूर्व कार्यकाल का निरंतर मेल मुलाकात उनके चुनाव कार्य में अहम रोल अदा कर रहा है। उत्तरी जांगड़े जी के साथ कांग्रेस के सीनियर लीडर युवा कांग्रेस और छेत्र के सैकड़ो कार्यकर्ताओं की टोली गांव के गलियों में भर जा रही है गाड़ियों के काफिले और जनसंपर्क को देखने ग्रामीण घरों से बाहर आकर उत्तरी जांगड़े से मुलाकात कर कहते नहीं थक रहे की “ते हर बार हमर बुलाए से आथस, दोबारा तोला जरूर जिताबों।” कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े उनके बीच सरकार की योजनाओं किसानों का कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ, 20 क्विंटल की खरीदी, धान का बढ़ता बोनस, महिलाओं को सशक्तिकरण और रोजगार, युवाओं को मितान क्लब का लाभ, अच्छी शिक्षा चिकित्सा और एक फोन करने पर उसका तुरंत जवाब देना तथा सारंगढ़ की बरसों पुरानी मांग सारंगढ़ को जिला बनाने की बात रखते हुए मतदाताओं को अपनी और आकर्षित कर रही हैं और उनका चरण स्पर्श कर उनसे कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है। उन्होंने महिलाओं से मुलाकात की कहां की जिस तरह से आप लोगों का प्यार और अभिवादन मिल रहा है मैं आप सब की आभारी हूं। उन्होंने आज सुबह से सारंगढ़ विधानसभा के वनांचल क्षेत्र के अंतिम ग्राम दबगांव, मांजरमाटी, पीपरदा, दबगांव, पठारीपाली, बोहरा बहाल, घटोरा, कलगीडीपा, टमटोरा, शिवपुरी, सुंद्रारागढ, दमदरहा, सरायपाली जैसे वनाचल ग्रामों का दौरा किया।
उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सूरज तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीता चिंता पटेल, श्रीमती मंजू लता आनंद सेवादल प्रदेश महिला समन्वयक, श्रीमती सरिता गोपाल महिला कांग्रेस अध्यक्ष, पवन अग्रवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष, गोल्डी नायक जिला अध्यक्ष स्पोर्ट्स सेल संपादक, अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका, रामनाथ सिदार नपा उपाध्यक्ष, परमानंद पटेल, ध्वजाराम पटेल, मालिकराम पटेल, सुभाष पटेल सोसाईटी अध्यक्ष गण प्रमोद मिश्रा, गिरजा पटेल, निराकार पटेल, श्याम पटेल, नरेंद्र गुड्डू नायक, अविनाश पुरी गोस्वामी पूर्व पार्षद भूपेंद्र सिंह ठाकुर आईटी सेल जिला अध्यक्ष, महेंद्र गुप्ता विस युवा मितान क्लब समन्वयक, धीरज वहीदर, शंकर चंद्र, बाबू यादव, विजय सिदार, तरुण सोनी, सरपंच व प्रतिनिधि गण रमेश पटेल, पीतांबर पटेल, खिरसागर मुनू बाबू पटेल, जगदीश पटेल, पदम लोचन पटेल, सुंदर लाल पटेल, ललित पटेल, विकास पटेल, लोचन पटेल, गेंदराम नायक, मनबोध पटेल, कमल यादव, नारद पटेल, नरसिंग पटेल, दिलीप शर्मा, नरेश चौहान, किशोर शर्मा, सरपंच संघ सचिव विजय विक्की पटेल यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष, शुभम वाजपेई यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष, मयंक पटेल विस उपाध्यक्ष, हर्ष यादव, रामसिंह ठाकुर, अरुण निषाद, अंकित पटेल एनएसयूआई सोमि जिला समन्वयक, गज्जू यादव, परमजीत बल, संजय पटेल, मनीष पटेल, किशन पटेल, दिलेश्वर पटेल, सुनील पटेल, आशीष नंदे, विकास मालाकार, बोतु खान, सोमू यादव, विकास जायसवाल, विशाल आनंद, आशु ठाकुर, अमर जांगड़े आदि कार्यकर्ता साथ रहे।