किसान सम्मान सप्ताह कार्यक्रम तंद्रा में संसदीय सचिव चंद्र देव राय ने किसानों को क्या सम्मानित
“प्रखरआवाज@न्यूज”
हमारा मेहनतकश किसान छत्तीसगढ़ का है सबसे बड़ा सम्मान – संसदीय सचिव चंद्रदेव राय
बिलाईगढ़ न्यूज़/ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा द्वारा टुंडरा नगर पंचायत में आयोजित किसान सेवा सम्मान सप्ताह कार्यक्रम संसदीय सचिव माननीय चंद्रदेव राय जी विधायक बिलाईगढ़ शामिल हुए जहां उन्होंने किसानों का सम्मान किया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय चंद्रदेव राय जी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने मां चंडीगढ़ दाई की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुरुआत की। छत्तीसगढ़ महतारी को नमन कर राजकीय गीत अरपा पैरी की धार एवं अतिथियों के माल्यार्पण सम्मान अभिवादन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के दरमियान संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने कार्यक्रम को उद्बोधित करते हुए कहा की किसान मेहनतकश होता है, किसान हमारे छत्तीसगढ़ की शान है, किसानों ने छत्तीसगढ़ के हर विकास में अपना पूरा-पूरा योगदान दिया है। हमारे भूपेश सरकार में किसानों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया है, छत्तीसगढ़ राजीव गांधी किसान प्रोत्साहन राशि, किसानों का कर्ज माफी, किसानों के लिए बिजली बिल यूनिट कम करने की सुविधा, किसान भाइयों को सम्मान निधि देना, किसानों को सरकारी योजनाओं के तहत कृषि कार्य से जुड़े उपकरण प्रदान करना जैसे कई विकास कार्य और लाभ है जो भूपेश सरकार ने दिए हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात है कि किसानों के धान के उपार्जन मूल्य उनका बोनस बढ़ाना और 16 क्विंटल से लेकर अब प्रत्येक एकड़ 20 क्विंटल की धान की खरीदी करने जैसा ऐतिहासिक निर्णय किसानों के हितों में किया है। मेरे परिवार की पृष्ठभूमि भी किसान परिवार से है, मैं भी खेती करना जानता हूं और किसानों के हर आने वाली समस्याओं को भी जानता हूं। छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश बघेल जी की सरकार को किसानो की सरकार कहती है, आप सभी किसान भाइयों का आशीर्वाद हम पर बना रहे और भूपेश सरकार के पुनः बनने पर किसानों के जीवन में और नए बदलाव निश्चित रूप से आपको नजर आएंगे। उक्त कार्यक्रम में माननीय चंद्रदेव राय जी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने सभी किसानों भाइयों को गमछा भेंट कर तिलक लगाकर फूल माला और श्रीफल से सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ जन, कांग्रेस के पदाधिकारी, बैंक शाखा के प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी सम्मानित किसान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल रहे।