CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
कीचड़ और गंदगी भरे रास्तों से निकली भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ नगर के साफ सफाई खास कर वार्ड क्र.12 फूलझरियापारा मे सफाई व्यवस्था ठप्प है.प्रतिदिन ना तो सबेरे वार्ड मे झाड़ू लगता है ना ही मक्कड़ उठाव होता है और नालियाँ तो पिछले साल भर से साफ नहीं हुई है.
वार्ड क्र.12 सभी मुलभुत सुविधायों के परिपूर्ण है लेकिन सफाई की बात की जाये तो जनता मे काफ़ी आक्रोश है.
- वार्ड पार्षद गीता महेंद्र थवाईत सफाई का मुद्दे पालिका मे जोर सोर से उठाती है लेकिन सफाई विभाग के अधिकारी/कर्मचारी के कान मे जूह तक नहीं रेंगता है साथ ही पार्षद का कहना है की वार्ड मे जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होती है तो नगर पालिका परिसर मे वार्ड के जनता के साथ उग्र धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी जवाबदारी CMO साहब रहेगी.
- महेंद्र थवाईत युवा नेता कांग्रेस का कहना है की न.पा. मे सफाई दरोगा पदस्थ होते हुए भी एक प्लेसमेंट कर्मचारी के हाथ में सफाई विभाग दिया गया है इसीकारण शहर की साफ सफाई शून्य है.
आम जनता :-
प्रशांत पटेल, कपिल, वीरेंद्र, राजेश और अन्य से वार्ड मे सफाई सम्बंधि पूछताछ करने पर बताया गया की वार्ड मे न.पा. के शुष्क अरे भैया के कारण सफाई कार्य ठप्प है. सफाई के सम्बन्ध मे CMO से चर्चा करने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जाति है.
नगर पालिका सफाई विभाग सुस्त.