CHHATTISGARH
कुटेला में होने वाले श्रीमद् भागवत कथा स्थगन की सूचना
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सभी श्रद्धालु भक्तों को सूचित किया जाता है कि अपरिहार्य कारणों से (कथा प्रवक्ता पूज्य प्राची देवी जी की सुपुत्री की स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण) दिनांक 31 मार्च 2023 से 06 अप्रैल 2023 तक कि वार्ड नंबर 01 कुटेला सारंगढ़ की प्रस्तावित श्रीमद् भागवत कथा आगामी कुछ दिनों के लिए स्थगित की जा रही है। संशोधित तिथि तय होते ही सभी श्रद्धालु भक्तों को सूचित कर दी जाएगी।
“असुविधा के लिए हमें खेद है”
(मुख्य यजमान) श्रीमती संतोषी – श्री जीवन यादव एवं समस्त यादव परिवार वार्ड नंबर 01 कुटेला सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़)