केशरवानी समाज द्वारा ऋषि पंचमी महोत्सव एवं महर्षि कश्यप मुनि जयंती मनाया
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ केशरवानी समाज द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ऋषि पंचमी की पावन पर्व केशरवानी कुल गोत्राचार्य महर्षि कश्यप जी की जयंती के उपलक्ष्य पर पूजा अर्चना एवं केशरवानी समाज का प्रतीक चिन्ह केसर ध्वज का झंडातोलन का कार्यक्रम रखा गया , जिसमें सर्वप्रथम प्रातः स्वजातीय जनो की उपस्थिति मे केशरवानी भवन प्रांगण में केशरवानी सेवा समिति के अध्यक्ष श्री कृष्णकुमार केशरवानी जी (कृष्णा ट्रैड्स) समाज के प्रतीक चिन्ह केसर पुष्प समाहित भगवा ध्वज का झंडोत्तोलन किया गया तत्पश्चात महिला समिति द्वारा ध्वज वंदना किया गया एवं महर्षि कश्यप जी के जयकारे एवं समाज हित के नारे लगाए गए , तत्पश्चात् तिनो सभाओं एवं स्वजातीय जनो की उपस्थिति में महर्षि कश्यप जी के तैल चित्र एवं भवन के हॉल में निर्मित महर्षि कश्यप जी के मंदिर की पूजा अर्चना , माल्यार्पण एवं महारती की गयी इसके बाद महिला समिति द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गयी अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया , इस कार्यक्रम में सेवा समिति के अध्यक्ष श्री कृष्णकुमार बानी केशरवानी , सचिव श्री निखिल बानी , पूर्वसचिव बेनिमाधव केशरवानी , सरंक्षक एवं प्रदेश प्रतिनिधि श्री कृष्णाकुमार बानी , सतीश केशरवानी , अविनाश केशरवानी प्रमोद केशरवानी कोषाध्यक्ष नितिन बानी भीम केशरवानी , महिला समिति से अध्यक्ष श्रीमती आभा केशरवानी , पूर्व सचिव मँजुला केशरवानी ,नूतन केशरवानी , अनुपमा केशरवानी रागिनी केशरवानी , पूर्णिमा केशरवानी , तरुण सभा से नगर अध्यक्ष राहुल केशरवानी , सचिव एवं प्रदेश सदस्य साहिल केशरवानी , अमितोष केशरवानी , सुजीत केशरवानी एवं केशरवानी समाज सारंगढ़ के स्वजातीय जनो की उपस्थिति रही।