के. एस. मंडावी को श्रद्धांजलि राजस्व शाखा द्वारा
*”प्रखरआवाज@न्यूज”*
सारंगढ़ न्यूज / अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम मोनिका वर्मा , तहसीलदार एस एस पैकरा, नायब तहसीलदार तिवारी जी के साथ ही साथ राजेश गुप्ता, प्रदीप यादव, संतोष देवांगन एवं अन्य कर्मचारियों के द्वारा सारंगढ़ में तहसील दार पद को सुशोभित करने वाले स्वर्गीय के एस मंडावी को श्रद्धांजलि दिया गया । केएस मंडावी दिल से बेहद सरल , उनका व्यक्तित्व सहज, कर्मचारियों के प्रति उनकी भावना सहयोगात्मक, वही जन मन के हृदय में राज करने वाला सारंगढ़ के तहसीलदार और पूर्व एसडीएम केएस मंडावी सारंगढ़ से ट्रांसफर होने के बाद वे एसडीएम और जशपुर जिला में जिला पंचायत सीईओ भी रहे, जिनका निधन हो गया ।एसडीएम कार्यालय में 2 मिनट मौन धारण कर दिवंगत महान आत्मा केएस मंडावी को श्रद्धांजलि दी गई । इस दरमियान संयुक्त कलेक्टर एसडीएम मोनिका वर्मा ने कहा कि – मौत चाहे रंग बदले, ढंग बदले, तर्ज बदले जब तलक जिंदा कलम है मंडावी जी हम तुम्हें मरने ना देंगे । तहसीलदार एसएस पैकरा ने कहा कि – इस दुख की घड़ी में हम आपके परिवार के साथ हैं ।