के पी महाविद्यालय एवं विद्यालय में संपन्न हुआ विज्ञान प्रदर्शनी सह आनंद मेला
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ न्यूज/ के पी महाविद्यालय एवं विद्यालय में आज विज्ञान प्रदर्शनी सह आनंद मेला का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विज्ञान प्रदर्शनी हेतु कक्षा वीं से 12वीं तक के छात्र छात्राओं को महाविद्यालय से 50 किलोमीटर की परिधि के सभी हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों को आमंत्रित किया गया था जिसमें कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु प्रथम 7000 द्वितीय 5000 एवं तृतीय 3000रू. पुरुस्कार देखकर एवं अन्य शामिल प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए ।
आनंद मेला में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कुल 51 स्टॉल लगाया गया जिसमें दही गुपचुप, गुपचुप ,सांभर वड़ा, दही बड़ा, चाऊमीन, मंचूरियन फ्रूट ,चिकन रोस्ट ,मछली रोस्ट, गाजर का हलवा, पुलाव ,आइसक्रीम, गुब्बारा, आदि बहुत सारे स्टाल लगाए जिससे छात्रों को रोजगार के क्षेत्र में रुचि जागृत हो एवं किस प्रकार से बेरोजगारी दूर करें ।इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्रों को स्वरोजगार किस प्रकार से कर सकते हैं उसकी शिक्षा मिला इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सीता चिंतामणि पटेल जिला पंचायत सदस्य एवं सुदर्शन पटेल ग्राम नंदेली खरसिया से बाबूलाल पटेल ग्राम अमझर सारंगढ़ से प्रसन्न शर्मा एवं आसपास के अन्य गणमान्य नागरिको की उपस्थिति रही।