कैरियर मार्गदर्शन एवं मोटिवेशन कार्यक्रम
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ अधिकारी / कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला साहू संघ सारंगढ़ बिलाईगढ़ के तत्त्वधान में आज सारंगढ़ साहू धर्मशाला में 7अप्रैल को सुबेरे 11 बजे प्रतिभावाओं की नगरी सारंगढ़ में कैरियर मार्गदर्शन एवं मोटिवेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सर्व समाज के युवाओं एवं छात्र छात्राओं को UPSC, CGPSC, IIT, NEET, व्यापम व अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करना है? इस विषय पर खाश चर्चा करने युवाओं के प्रेरणा दिए नीलेश कुमार क्षीरसागर (IAS )कलेक्टर महासमुंद सहित सारंगढ़ जिला के कलेक्टर डा फरिहा आलम शिद्धकी एवम प्रशासनिक अधिकारीगण को आमंत्रित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में युवाओ ने बड़ चढ़ कर अधिक संख्या में भाग लिए। चर्चा के दौरान डॉ फरिहा आलम ने बताया कि जिनके सपनों की उड़ान ऊँची है वे अपने सपनों को साकार करने का लक्ष्य रखते है अवश्य ही सफलता मिलेगी कार्यक्रम के मुख्य अथिति कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने अपनी निजी जिंदगी के बारे बताया की मैं पड़ते हुए अपने सिलेबस को चुना अपने एक लक्ष्य से आगे बड़े ताकि मन में किसी प्रकार का भय शंका का ना करे अपने सब्जेक्ट पर अपने आप पर भरोसा रखे निश्चित ही आप सफल होंगे। आपको शासकीय में अगर जॉब नही मिलती तो आपको प्रवेट जॉब में भी अच्छी सैलरी जॉब मिल सकती जिसे कैरियर बना सकते है। ऐसी कई टिप्स के बारे में जानकारी दिए जिसेसे अपना भविष्य बना सकते है। कार्यक्रम में मुख्य अथिति डॉ निलेश कुमार क्षीरसागर कलेक्टर महासमुंद, डा फरिहा आलम शिद्धकी कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़,स्निग्धा तिवारी एसडीएम बिलाईगढ़,भागवत जायसवाल संयुक्त कलेक्टर ,स्नेहिल साहू एसडीओपी, एसडीएम महासमुंद, तहसीलदार महासमुंद,अन्य अधिकारी पत्रकार अब्बास अली सैफी,दीपक थवाईत,साहू समाज के सदस्य सामिल रहे।