कोसीर
ग्राम पंचायत बटाऊपाली अ मे घर घर तिरंगा रैली निकाली गई

👉ग्राम सरपंच सचिव की अगुवाई मे स्वच्छता अभियान भी चलाया गया
👉भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक राष्ट्रव्यापी अभियान घर घर तिरंगा अभियान की आगाज हो चुकी है गाँव गाँव शहर शहर मे तिरंगा यात्रा अभियान का आयोजन किया जा रहा है आज उसी तारतम्य को लेकर आज ग्राम पंचायत बटाऊपाली अ मे
घर घर तिरंगा रैली के तहत गाव के गली मोहल्ले मे बडे पैमाने मे रैली निकालकर कर देश भक्ति की जज्बा दिखाई जिसे लेकर गाव गाव मे भारी उत्साह दिखाई दी गाव बटाऊपाली अ के युवा बुजुर्ग महिला ऐ बच्चे एवं स्कूली छात्र छात्राओ ने रैली के माध्यम से घर घर तिरंगा फहराने की देशभक्ति भावना दी और आग्रह किया कि लोगो से घर घर तिरंगा यात्रा मे अपनी सहभागिता निभाये भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक राष्ट्रव्यापी अभियान है जिसका उद्देश्य नागरिको मे देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना है स्वतंत्रता के महत्व को को जन जन तक पहूचाना है हर घर तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है आज इसी कडी मे कोसीर बटाऊपाली सहित आसपास के गांव गांव मे तिरंगा यात्रा निकालकर कर जन जन तक संदेश पहूचाया इस विशेष कार्यक्रम मे ग्राम सरषंच अनिता फिरत रत्नाकर उपसरपंच शिवागी आशीष महंत ग्राम सचिव हेमलाल भारद्वाज रोजगार सचिव तुलसी सिदार मितानीन कचरा बाई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमला बंजारे पंचगण जगदीश दास हेमलता चन्दिका अमृत सुमित्रा उमेश सहोद्रा बाई सुशीला गूलाब रत्नाकर संतोषी वारे राजाराम जवाहिर दास व पत्रकार राजू दास महंत सहित ग्राम वासी भारी संख्या मे उपस्थित रहे वही स्कूल छात्र छात्राओ के द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर संदेश दिया
👉गांव गली मे स्वच्छता अभियान चलाया गया
__ग्राम सरपंच सचिव के अगुवाई मे गाव के गली मोहल्ले शासकीय स्थानो मे स्वच्छता अभियान चलाया गया सभी पंचायत प्रतिनिधि व गांव वासियो के दारा गांव के स्कूल गार्डन तालाब किनारे व गली-गली मे प्लास्टिक व कूडे करकट की सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसकी प्रशंसा की गई और ग्राम सरपंच ने कहा गाव की सफाई रखना हम सब की पहली कर्तब्य है इस लिए सभी को स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देना चाहिए