CHHATTISGARHSARANGARH

कोसीर थाने में होली पर्व को लेकर एसडीओपी प्रभात पटेल ने ली शांति समिति की बैठक

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

थाना प्रभारी जयमंगल पटेल ने शांतिपूर्ण होली मनाने की जनता से अपील की,,,,

कोविड के बाद होली त्यौहार को लेकर दिख रही लोगों में उत्सुकता – वैजयंती लहरें

कोसीर न्यूज/ कोसीर थाना प्रभारी जय मंगल पटेल के द्वारा कोसीर थाने में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत की गई। सारंगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल ने शांति समिति की बैठक ली जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, व्यापारी, पत्रकारगण बड़ी संख्या में शामिल हुए। थाना प्रभारी जयमंगल पटेल ने एसडीओपी और आगंतुक गणमान्य नागरिकों का अभिवादन करते हुए होली के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल ने उक्त अवसर पर सभी जन प्रतिनिधियों और मीडिया के साथियों से अपील करते हुए कहा की होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं, किसी भी प्रकार की खतरनाक रंग-रोगन जो नुकसान दायक हो उनका उपयोग ना करें, चौक-चौराहे और गांव में यदि कहीं पर भी असामाजिक तत्वों के द्वारा हुड़दंग इत्यादि की जाती है, तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दें। वर्तमान में 10वीं 12वीं की परीक्षाएं भी आयोजित हो रही है उसका भी पूरा-पूरा ख्याल रखें। क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य बैजंती नन्दू लहरे ने सबसे पहले उपस्थित आदरणीय SDOP प्रभात पटेल जी, थाना प्रभारी कोसीर जयमंगल पटेल एवं यहां उपस्थित सरपंच पंच वरिष्ठ नागरिक समस्त पुलिस स्टॉफ एवं मीडिया को होली की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं कहा कि दो साल से कोरोना काल के वजह से सभी त्योहार ठीक से माना नही पाए थे इसलिए इस वर्ष लोगो मे उत्साह देखने को मिलेगा, मेरा यहां उपस्थित सभी से आग्रह है कि अभी बोर्ड परीक्षाए चल रही है जिसे देखते हुए होली त्योहार शांति पूर्ण ढंग से अपने गांव में मनाये ज्यादा आवाज से dj न बजाए व ज्यादा नशापान से बचे। अंत मे पुसिल के सभी स्टॉप से निवेदन है कि आप पेट्रोलिंग की व्यवस्था और अच्छे से करे, बदमाशों के ऊपर नजर बनाये रखे। स्वास्थ्य सेवा केंद्र में स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त एवं चालू रहे। पुनः आप सभी को होली त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं। उक्त बैठक में मुख्य अतिथि SDOP सारंगढ़ श्री प्रभात पटेल, विशिष्ट अतिथि बैजंती नन्दू लहरे जिला पंचायत सदस्य, विष्णु चंद्रा जिला कांग्रेस महामंत्री, कोसीर सरपंच लाभोराम लहरे, वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे, पूर्व सरपंच रीवापार नवधा अनन्त, पूर्व सरपंच मल्दा ‘अ’ छेदु राम साहू, कोसीर थाना प्रभारी जयमंगल पटेल, उप निरीक्षक टंडन, मुंशी आरती दास महंत, विजय महिलाने, विधायक प्रति श्याम पटेल शिक्षा विभाग, पत्रकार राजू दास महंत एवं क्षेत्र के समस्त सरपंच, पंच प्रतिनिधि उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button