CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

खजरी मोड़ में युवक की मिली लाश, हत्या की सूचना पर पुलिस ने युवकों को पकड़ा

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ़ न्यूज/ केडार थाना क्षेत्र अंतर्गत परसदा खजरी स्वागत गेट मोड़ के पास पुल के नीचे एक नवयुवक की लाश मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया। जिसका केडार पुलिस व सारंगढ़ पुलिस ने सुचना के मुताबिक घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सारंगढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजा, बताया जा रहा हैं कि मामला हत्या का हैं। जिसमे पुलिस ने शक के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं, जिसका पूरा खुलाशा जिला पुलिस के द्वारा किया जाएगा।

विश्वास सूत्रों के अनुसार 25/11/ 2023 को केडार पुलिस को आम लोगों के द्वारा सूचित किया गया कि खजरी स्वागत गेट नेशनल हाईवे सड़क किनारे नहर पुल के नीचे अज्ञात युवक की लाश पड़ी है। तब पुलिस मौके स्थल पर पहुंचकर सूचक प्रार्थी फागुलाल चौहान पिता स्वर्गीय फिरतू चौहान उम्र 45 वर्ष निवासी बोरिदा थाना कोसीर के मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि मृतक सुरेश चौहान 25 वर्ष को 23/11/2023 को शाम 7:00 बजे रीवापार निवासी कमल भारद्वाज घर से बुलाकर ले गया था जो दिनांक 25/11/2023 की सुबह नहीं आया। मृतक के शव को खजरी स्वागत गेट नेशनल हाईवे मार्ग से लगे नहर पुल के नीचे होने की सूचना पर परिवार जन ने आकर देखा तो मृतक सुरेश चौहान के सीर नाक चेहरे में किसी ठोस धारदार हथियार से मारकर हत्या की गई। उक्त रिपोर्ट पर घटना धारा 302 भादवि की धारा पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पंचनामा कर शव को सारंगढ़ सीएससी अस्पताल पीएम के लिए भेजा गया वहीं शव का पहचान कर लिया गया हैं। सूत्रों की माने तो मामला युवाओं के बीच लड़ाई झगड़े से जोड़कर देखा जा रहा है, ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पूर्व भी इनके बीच झगड़े की चर्चा हुई थी, उक्त मामले की गुत्थी लगभग सुलझ गई है, पुलिस प्रशासन ने चंद घंटे में ही उक्त गुत्थी को सुलझा लिया है साथ ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सीएसपी निवेदिता पाल, सारंगढ़ थाना प्रभारी कोसीर थाना प्रभारी और केडार थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल मौका स्थल और जांच के दरमियान उल्लेखित स्थलों का मुआयना व जांच किया, जिसे पूरी घटना क्रम को जिला पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द प्रेषित किया जाएगा। जिले में निरंतर हत्या की खबरों को लेकर अंचल में एक सनसनी से फैली हुई है

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button