CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

गणतंत्र दिवस पर अधिकारी एकादश एवं नागरिक एकादश के मध्य हुआ सौहाद्र क्रिकेट मैच

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

निरंतर 3 वर्षों के हार के बाद अंततः नागरिक एकादश को मिली जीत

फिरकी गेंदबाज गोल्डी नायक 5 विकेट लेकर रहे मैन ऑफ द मैच

डीएसपी मनीष कुवर एवं जेलर संदीप कश्यप के खेल की हर किसी ने की तारीफ

जिला कलेक्टर ने की सराहना, अधिकारी और गणमान्य जन के बीच खेल से बढ़ती है सौहाद्रता

सारंगढ़ न्यूज़/ 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन एवं अधिकारी एकादश के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन गरिमामयी माहौल में संपन्न हुआ। हमेशा की तरह अधिकारी और नागरिक एकादश के मध्य कांटे की टक्कर पूरे मैच में देखने को मिली। जिसका फैसला अंतिम ओवर में हुआ और इस बार निरंतर 3 वर्षों से हार रही नागरिक एकादश को अंततः जीतने का अवसर मिला और संघर्षील मुकाबले में नागरिक एकादश ने जीत दर्ज की। नागरिक एकादश की ओर से पत्रकार गोल्डी नायक कप्तान पांच विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच चुने गए।

गौरतलब हो की इसके पूर्व चुनाव अधिकारियों द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में अधिकारी एकादश और नागरिक एकादश मैच में नागरिक एकादश ने अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की जिसमें चार विकेट और 22 रन बनाने वाले गोल्डी नायक जी मैन ऑफ द मैच रहे थे।

अधिकारी एकादश के टीम मैनेजर अजय गोपाल जिला भाजपा महामंत्री एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तथा टीम के कोच सूरज तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी मार्गदर्शक विजय तिवारी अधिवक्ता संघ अध्यक्ष, पवन अग्रवाल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स अध्यक्ष ने पूरी टीम को 3 वर्षों के बाद बड़ी जीत पर शुभकामनाएं प्रेषित की। वहीं जिला प्रशासन के संवेदनशील कलेक्टर के एल चौहान सैहाद्र मैच के बारे में जानकर आयोजन की अनुमति प्रदान की तो उन्होंने कहा कि यह खेल अधिकारियों और गणमान्य जन जिसमें पत्रकार वकील व्यापारी और खिलाड़ी वर्ग के लोग हिस्सा लेते हैं इससे प्रशासन और नागरिक बंधुओ के बीच सौहाद्र वातावरण बनता है। राष्ट्रीय पर्व जैसे अवसर पर उक्त आयोजन हमें सौहार्द और एकता का संदेश देती है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं हैं।

उक्त दोनों टीमों में श्रीमान के एल चौहान (कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़),
श्री आशुतोष सिंह (पुलिस अधीक्षक), श्री वासु जैन (आई ए एस) एसडीएम सारंगढ़, श्री मनीष कुंवर (डी एस पी), श्री जितेन्द्र चंद्रा (रक्षित निरीक्षक आर आई), दिलीप पटेल (निरीक्षक lib), श्री आयुष तिवारी (तहसीलदार), श्री संदीप कश्यप (जेल अधीक्षक), श्री संतोष पटेल (पटवारी), श्री मनोज नायक (हॉस्टल अधीक्षक)
श्री विकास चौहान (एमपीडब्लू स्वास्थ्य विभाग), श्री नागेश सीदार (सहा.ग्रेड ३ तहसील), श्री अजय देवांगन (गुरुजी शिक्षा विभाग), श्री प्रमोद मेहर (गुरुजी शिक्षा विभाग), श्री दीपक बंजारे (आर ई ओ), श्री विकास पटेल (प्रधान आरक्षक),
श्री लक्ष्मी प्रसाद केंवट (जेल प्रहरी) प्रमुख खिलाड़ी रहे।
नागरिक एकादश की ओर से अजय गोपाल जिला भाजपा महामंत्री, टीम मैनेजर सूरज तिवारी प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि कोच, गोल्डी नायक पत्रकार कप्तान, अश्विनी चंद्र अधिवक्ता, अजय बंजारे जनप्रतिनिधि विधायक प्रतिनिधि, अधिवक्ता हरिनाथ खूंटे भाजपा नेता, मुकेश मित्तल चेंबर, संजय शर्मा चेंबर, जगन यादव, मनोज जायसवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष, शैलेंद्र प्रधान, शंकर चंद्र, कमल निराला पार्षद, गोलू चंद्रा पीटीआई, संतोष मरार, मुकेश, प्रमुख वरिष्ठ क्रिकेटर शामिल रहे। मैच के अंपायर युवा क्रिकेटर मोनू पटेल एवं चुनचू तथा स्कोरर मुकेश कुर्रे एबीईओ शिक्षा विभाग, धनेश भारद्वाज चारु कोमेंट्रेटर के मुख्य भूमिका में रहे। यहां यह बताना भी लाजिमी होगा की अधिकारी एकादश के आधा दर्जन से भी अधिक अधिकारी निरंतर क्रिकेट खेल के अभ्यास में बने हुए हैं और 3 वर्ष से जीत दर्ज करते आ रहे हैं। डीएसपी मनीष कुवर कप्तान स्वयं बल्लेबाजी का भार संभालने ओपनर के रूप में मैदान में उतरे। Lib अधिकारी दिलीप पटेल दूसरी और नई गेंद से कप्तान गोल्डी नायक पत्रकार बोलिंग का छोर संभालते उतारे जिन्होंने उम्दा गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने पहले ही ओवर में तीन विकेट झटके। तीन विकेट का झटका लगता ही अधिकारी एकादशी की टीम लड़खाने लगी दूसरी ओवर में जगन यादव ने एक और विकेट लेते हुए अधिकारी एक आदर्श को बैक फुट में धकेल दिया तीसरी ओवर में गोल्डी नायक में पुणे दो विकेट झटके जिस अधिकारी एकादशी पूरी तरह से लड़खड़ा गई उसके पश्चात अधिकारी एकादशी विकास चौहान सोनू स्वास्थ्य विभाग नेट तोड़ 35 रन विकास देवांगन शिक्षा विभाग ने दौड़ 25 रन एवं नागेश्वर तहसील शाखा तेजी से बड़ी पारी खेली और इस कोर को 10 ओवर में 98 रन तक पहुंचा लक्ष्य का पीछा करते हुए नागरिक एकादश से जगन यादव पूर्व क्रिकेटर, अश्वनी चंद्र, संतोष मरार ने बड़ी पारी खेली और अंतिम ओवर में 13 रन की आवश्यकता पड़ने पर अंतिम दो गेंद के पूर्व ही लक्ष्य को प्राप्त करते हुए जीत दर्ज की गोल्डी नायक पांच विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच चुने गए। मैच के बाद दोनों टीमों ने एक दूसरे से हाथ मिलाए और एक दूसरे को गणतंत्र पर्व की बधाइयां दी। उक्त मैच की दर्शकों ने खूब सराहना की जिनमें महिलाओं की भी उपस्थित रही। मनोज बंसल राइस मिल एसोसिएशन बजरंग थवाईत, डॉक्टर तिवारी पशु विभाग, शासकीय महाविद्यालय, आबकारी विभाग, महेश जी कृषि विभाग आदि गणमान्य जन भी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button