गणतंत्र दिवस पर रा.से.यो.के कार्यक्रम अधिकारी एल. एस. पटेल को विधायक एवं कलेक्टर ने किया सम्मानित
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ शासकीय लोचन प्रसाद पाण्डे महाविद्यालय सारंगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री एल.एस. पटेल को महाविद्यालय में अध्यापन कार्य करने के साथ–साथ शासन के द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र–छात्राओं तथा आम जनता तक आवश्यक जानकारी एवं जागरुकता निरंतर इनके द्वारा प्रदान किया जा रहा है । इसके अलावा छात्र –छात्राओं पलकों की समस्या को महाविद्यालय स्तर पर समाधन/निराकरण इनके द्वारा किया जाता है।इसलिए श्री एल.एस.पटेल कार्यक्रम अधिकारी (राष्ट्रीय सेवा योजना) को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पर उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए श्रीमति उत्तरी गनपत जांगड़े (विधायक सारंगढ़) एवं डॉ. फरिहा आलम सिद्धकी (जिला कलेक्टर सारंगढ़ –बिलाईगढ़) के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । यह हमारे लिए हर्ष की बात की हमारे रा.से.यो. के कार्यक्रम अधिकारी को सम्मानित किया गया। हम कामना करते हैं की रा.से.यो. के इस इकाई को आप इसी तरह आगे बढ़ाते रहे और अपने हर कार्य में सफलता प्राप्त करें।