CHHATTISGARHSARANGARH
गुरुद्वारा में एक माह से बह रहा सत्संग की पवित्र धारा
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारगढ़ न्यूज़/ नगर के सिख समाज के द्वारा बनाए गए गुरुद्वारा में सरीया के प्रतिष्ठित नागरिक, यूथ कांग्रेस के कद्दावर नेता, मंत्री महोदय के बेहद करीबी विक्की आहूजा के अग्रज स्वर्गीय नरेंद्र सिंह आहूजा एवं स्वर्गीय चरणजीत सिंह आहूजा की स्मृति में सारंगढ़ गुरु साहेब दरबार गुरु द्वारा में 1 माह से सत्संग कार्यक्रम चल रहा था। जिसका आज समापन समारोह में सत्संग के पश्चात महाभंडारे का आयोजन आहूजा परिवार के द्वारा किया गया था। इस महाभंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद प्राप्त किया। यह जान कारी कुलदीप सिंह आहूजा के द्वारा दी गई।