CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

गोमर्डा अभ्यारण में हुए बाघ के शिकार में फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

सारंगढ़ वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, आरोपी हुआ जेल दाखिल

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ गोमर्डा अभ्यारण वनांचल क्षेत्र में विगत दिनों उड़ीसा से आए बाघ का शिकारियों द्वारा शिकार करने की घटना में दो आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया था। जिसमें एक मुख्य आरोपी फरार था वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरंतर फरार आरोपी की पताशाजी की जा रही थी। अंततः कड़ी मेहनत और सघन जांच के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कनकवीरा कक्ष क्रमांक 927 के पीएफ में अवैध शिकार प्रकरण क्रमांक 4926/06 दिनाक 25/01/2024 वन्य प्राणी बाघ के अवैध शिकार में संलिप्त फरार आरोपी पदमन पिता मुकुतराम सीदार, साकिन घोराघाटी को गिरफ्तार कर जिला वनमंडल अधिकारी गणेश यू आर के मार्गदर्शन एवं अधीक्षक कृषणु चंद्राकर के निर्देशन में रेंजर राजू सिदार वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं उनकी टीम के द्वारा महासमुंद जिले के ग्राम रक्शा से हिरासत में लेकर दिनांक 7 फरवरी 2024 को माननीय न्यायलय प्रथम श्रेणी सारंगढ़ में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button