*ग्राम पंचायत पिंड्री मे सचिव की नया प्रभार को लेकर ग्रामीणों में जनाक्रोश की स्थिति हो रही उत्पन्न*

सारंगढ़ बिलाईगढ़। हम बात कर रहे हैं सारंगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिंड्री की है। आपको बता दें कि वर्तमान में सचिव श्रीमति कंचनलता मनहर पदस्त है, उनको हटा कर श्री कामता प्रसाद अंबेडकर को अतिरिक्त प्रभार का जनपद पंचायत सारंगढ़ सीईओ के द्वारा जिला पंचायत प्रस्ताव भेजा था।
जिनकी जानकारी पांचों और गांव वालों को पता चला तो पांचों और गांव वालों ने विरोध जताया क्यों की इस से पहले भी कामता प्रसाद अंबेडकर ग्राम पंचायत पिंड्री में पदस्थ थे। जिनका कार्य और व्यवहार से आम जनता खुश नहीं थे। इस लिए पिंड्री पंचायत से हटा दिया गया था।
इस लिए कामता प्रसाद अंबेडकर को अतिरिक्त प्रभार नही दिए जाने को लेकर कलेक्टर, एसडीएम, जिला पंचायत मे कई बार आवेदन दिया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और अतिरिक्त प्रभार के लिए जिला पंचायत सीईओ ने पांचों और गांव वालों की आवेदन को अनदेखा कर आदेश जारी कर दिया है।
जैसे ही गांव वालों को पता चला तो गांव वालों ने फिर जिला पंचायत सीईओ को आदेश को निरस्त करने के लिए आवेदन दिया गया। अब देखने वाली बात यह होगी कि जिला पंचायत सीईओ के द्वारा आदेश को निरस्त किया जाता है, या फिर ग्राम पंचायत पिंड्री में हो रहे जनाक्रोश की स्थिति उत्पन्न होने के लिए जिला पंचायत सीईओ के द्वारा सचिव कामता प्रसाद अंबेडकर को अतिरिक्त प्रभार देकर छोड़ दिया जाता है।