CHHATTISGARHSARANGARH
ग्राम पंचायत सेमरापाली में श्रीमद्भागवत कथा में सम्मिलित हुए जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज लगातार जनसंपर्क कर रही हैं इसी कड़ी में ग्राम सेमरापाली में सार्वजनिक श्रीमद्भागवत कथा में पहुंची और श्री राधे कृष्णा भगवान के श्री चरणों में प्रणाम करते हुए क्षेत्रवासियो की सुख समृद्धि की कामना कर सभी से आशिर्वाद लिया कथा वाचिका देवी अनिता व्यास पीठ में विराजमान रहीं अनिका भारद्वाज के साथ जिला युवा कांग्रेस एवम जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति शहर अध्यक्ष बिनोद भारद्वाज, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष विजय विक्की पटेल,अजीत कुमार पटेल, संजय पटेल, अनादि पटेल, चंचला पटेल,जदूराम बरीहा, तिलमती बरिहा एवम समस्त ग्रामवासी कथा श्रवण कर रहे थे।