छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
छठ पर्व पर सारंगढ़ में व्रती श्रद्धालुओं ने ढलते सूर्य को दिया अर्द्ध

सारंगढ़ न्यूज़/ छठ पूजा के पावन अवसर पर सोमवार शाम श्रद्धा और आस्था का अद्भभुत संगम देखने को मिला। 36 घंटे के निर्जला व्रतियों ने शहर के खड़गेश्वर नाथ मंदिर तालाब, लंबा पचरी सहित विभिन्न घाटों पर पहुंचकर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
घाटों पर पूजा-अर्चना के साथ ही छठ माता के गीतों की गूंज और भक्ति रस में डूबे श्रद्धालुओं की भीड़ से वातावरण पूरी तरह मंगलमय हो गया। जगह-जगह आकर्षक सजावट और रोशनी की व्यवस्था की गई थी।
व्रती श्रद्धालुजन मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर 36 घंटे का कठिन उपवास पूर्ण करेंगे। इस दौरान घाटों पर मेले जैसा उल्लासपूर्ण माहौल रहेगा, जहां श्रद्धा, संगीत और सामूहिक आस्था का अनूठा संगम दिखाई देगा।




