CHHATTISGARHSARANGARH

छत्तीसगढ़ में पहली बार ओपन पंथी नृत्य का सारंगढ़ पुष्प वाटिका में हो रहा आयोजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

सारंगढ़ न्यूज़/ जिला में पहली बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती के उपलक्ष में बाबा गुरुघासीदास जी के ज्ञान स्थल पुष्प वाटिका सारंगढ़ में युवा सतनामी समाज के द्वारा 14दिसंबर और 15 दिसंबर को ओपन पंथी नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें जिले भर के पंथी कलाकार व जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा बाबा गुरुघासीदास जी की पूजा अर्चना कर बाबा जी का आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें सारंगढ़ विधानसभा की विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े जी एवं अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष पदमा घनश्याम मनहर जी, देवनारायण वर्मा जी अध्यक्ष सतनामी विकाश परिषद सारंगढ़ एवं, खगेश्वर रात्रे,रमेश कोशाले,एवं पदाधिकारी गढ़,गणपत जांगड़े जी प्रदेश प्रतिनिधि, सोनी अजय बंजारे जी नगर पालिका अध्यक्ष सारंगढ़, अनिका विनोद भारद्वाज जी जिला पंचायत सभापति रायगढ़, विनोद भारद्वाज, रमेश खूंटे,मंजू लता आनंद जी, मीरा धरम जोल्हे जी, देवेंद्र रात्रे जी, सम्मेलाल कुर्रे,तुलाराम सोनवानी,त्रिलोचन सोनवानी,धरम जोलहे जी,दीनानाथ खूटे जी,लक्की कोश्ले जी एवं जिले के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक नेताओ व अधिकारी – कर्मचारियों के कर कमलों से ओपन पंथी नृत्य का शुभारंभ किया गया, जिसमे हजारों की संख्या में सारंगढ़ क्षेत्र वासियों ने कार्यक्रम में भाग लिया और कार्यक्रम का आनंद उठाएं सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा भी ओपन पंथी नृत्य किया गया साथ ही जिले के युवाओं युवतियों द्वारा भी ओपन पंथी नृत्य में भाग लिया गया, ओपन पंथी नृत्य के लिए बीते 10-15 दिनों से ज्ञान स्थल में नृत्य क्लास चल रहा था जिसमें सैकड़ों की संख्या में बच्चे सीखने आए और अपना प्रस्तुति दिए जोकि सफल कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम संचालन युवा सतनामी समाज सारंगढ़ द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रुप से शैल अजगल्ले, जय प्रकाश कुर्रे, रितेश अजगल्ले, जितेंद्र पुराईन, दिनेश बंजारे,प्रमोद टंडन,विकाश डहरिया, आकाश डहरिया,योगेश सोनवानी,राजेंद्र वारे,मोहित सोनी,विवान, अनित मनहर,भूपेंद्र पुराइन, डी के,राहुल अजगल्ले,विशाल,मिथलेश लहरे,ओमकार,अनिल लहरे,दिनार्थ,सीताराम,इराक,मंजीत,हेमंत,मुस्कान, आस्था, चांदनी,प्रियंका, श्रद्धा, योगिता, प्रीति, एवं समस्त युवा सतनामी समाज सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किए।
जय सतनाम🏳️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button