छत्तीसगढ़ शासन के जिला निर्माण पर सीजेएम कोर्ट स्थापित कर हाई कोर्ट ने लगाई मुहर
“प्रखरआवाजन्यूज़@गोल्डी नायक”
कु पारूल श्रीवास्तव सारंगढ़ की प्रथम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने किया पदभार ग्रहण,
सारंगढ न्यूज/ छत्तीसगढ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, व विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी के प्रयास तथा सारंगढ क्षेत्र के जनता, जिला निर्माण संघर्ष समिति द्वारा निरंतर 70 वर्षों से की जा रही बहुप्रतीक्षित जिला निर्माण की मांग को वैश्विक महामारी कोवीड 19 कोरोना वाइरस के भीषण संकट तथा डबल इंजन के सरकार नही रहने के बावजूद अदम्य साहसिक कदम उठाकर जन भावनाओं एवं घोषणा-पत्र में किए घोषणा तथा अधिवक्ताओ को दिए वचन का पालन करते हुए सारंगढ के साथ बिलाईगढ का नाम मात्र जोडते हुए नवीन जिला सारंगढ बिलाईगढ
नवीन जिला सारंगढ बिलाईगढ का निर्माण किया गया, परिणाम स्वरूप क्षेत्र की जनता गदगद हैं । जिला मुख्यालय को लेकर हो रही दुष्प्रचार पर विराम लगाते हुए पहले तो हाईकोर्ट बिलासपुर द्वारा कार्यवाहक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का पदभार सारंगढ में पहले से पदस्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक श्री शीलु सिंह जी को दिया गया उसके पश्चात माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ बिलासपुर के आदेश क्र• 1093/11-3-1/2023 दिनांक 9 अगस्त 2023 के तहत कु• पारुल श्रीवास्तव जी का पदस्थापना प्रथम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप मे करके माननीय हाईकोर्ट बिलासपुर ने सरकार के जिला निर्माण पर मुहर लगा दिया है।
अधिवक्ता संघ सारंगढ मे खुशी का महौल देखते ही बन रहा था, एक दुसरे को बधाई देते हुए माननीय मुख्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट कर रहें थे। इसी कड़ी में जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ बिलाईगढ के सचिव कुलदीप राज पटेल ने बताया की जिला निर्माण स्थापना दिवस को सारंगढ सौर्य दिवस जिला स्थापना दिवस के रूप मे अधिवक्ता संघ द्वारा धुम धाम से आतिश बाजी कर 3 सितम्बर को मनाया गया और प्रति वर्ष मनाने हेतू सर्व सम्मति से संघ मे प्रस्ताव भी पारित किया गया है ।
ज्ञातव्य हो की सारंगढ बिलाईगढ जिला के प्रथम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुं• पारुल श्रीवास्तव जी द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद न्यायिक दृष्टिकोण से सारंगढ के इतिहास में सारंगढ बिलाईगढ जिले का प्रथम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप मे कु• पारुल श्रीवास्तव जी का नाम स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा। जिसका गौरव कु• पारुल श्रीवास्तव जी को प्राप्त हुआ है। उपरोक्त खुशी के अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ मे दिनांक 11-9-2023 को एक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य रूप से सारंगढ़ के इतिहास में प्रथम महिला जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप मे पदस्थ, मुख्य अतिथि के रूप में कु• राधिका सैनी जी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सारंगढ रहीं तथा विशिष्ट अतिथि कु•पारुल श्रीवास्तव प्रथम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (C ▪︎J •M•), व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक श्री शीलु सिंह जी, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग दो श्री अभिनव डहरिया जी तथा नव पदस्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग दो श्री ग्वाल साहब रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ बिलाईगढ के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी द्वारा किया गया मंच संचालन संघ के प्रवक्ता दीपक तिवारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ (बुके) भेंट कर संघ के सचिव कुलदीप राज पटेल द्वारा स्वागत किया गया तथा विशिष्ट अतिथियों का स्वागत क्रमश: संघ के उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर जाटवर, कोषाध्यक्ष आशीष मिश्रा, ग्रंथपाल प्रकाश कुमार चौधरी ,एवं
क्रीडा सचिव धनेश लहरे द्वारा किया गया ।सारंगढ़ के न्यायालयीन इतिहास के बारे मे संक्षिप्त जानकारी देते हुए संघ के प्रवक्ता दीपक तिवारी द्वारा बताया गया कि रियायत काल राजा जमाने मे स्टेट का उच्च न्यायालय सारंगढ हुआ करता था जहां ख्याती लब्ध वकील पंडित रविशंकर शुक्ल जैसे महान विभूति कानून में महारत वकील सारंगढ में वकालत करने आया करते थे ,अधिवक्ता संघ सारंगढ के कई सदस्य न्यायिक एवं प्रशासनिक सेवाएं दे रहें है सारंगढ के बार (अधिवक्ता संघ)का इतिहास गौरव पूर्ण रहा है । वर्तमान में उच्च न्यायालय छत्तीसगढ बिलासपुर में न्यायाधिपति के रूप में पदस्थ सम्मानीय श्री दीपक तिवारी जी सारंगढ में पदस्थ रहें हैं तथा छत्तीसगढ हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार जनरल के पद पर पदस्थ रहे श्री आर के बेहार जी अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के सदस्य रहें हैं । वर्तमान में संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्ध नारायण नंदे एवं अन्य सदस्य हाईकोर्ट बिलासपुर में वकालत के पेशे में लगकर संघ का नाम रोशन कर रहें हैं।
अध्यक्षीय आसंदी से जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ के अध्यक्ष ने कहा कि सारंगढ के न्यायालयीन इतिहास में पहलीबार दो दो महिला न्यायधीशों की पदस्थापना हुई है गौरव की बात है कहते हुए कहा –
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता।यत्रै नास्तु न पुज्यन्ते, सर्वास्तत्राफला: क्रिया:।।
जहां स्त्री जाति का आदर सम्मान होता है, उस स्थान समाज परिवार संगठन संस्था देश में देवता गण प्रशन्न रहते है। सारंगढ विधायक महिला, कलेक्टर , एडीएम, एस डी एम, एस डी ओ पी, जिले के कई विभागीय अधिकारी लगभग सभी जगहों पर महिला अधिकारी हैं और अब न्यायालय मे भी महिला अधिकारियो की पद स्थापना हो गया है सारंगढ का चहुंमुखी विकास निश्चित है।
कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ सारंगढ के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता गण अत्यंत ही उत्साहित थे और मिठाई खिलाकर एक दुसरे को बधाई देते हुए नव पदस्थ सी जे एम को परिचय दिए।
गौरतलब हो की (CJM) सी• जी• एम• का पद किसी भी जिले मे एक ही होता है जिसके अधिन जिले भर में स्थापित व्यवहार न्यायालयों के व्यवहार न्यायाधीश कार्य करते हैं ।इस लिहाज से CJM कुमारी पारुल श्रीवास्तव के अधिन सारंगढ में पदस्थ तीनों व्यवहार न्यायाधीश तथा भटगांव, बिलाईगढ में पदस्थ दोनो व्यवहार न्यायाधीश कार्य करेगें जिनके बीच कार्यविभाजन आदेश का अधिकार CJM सारंगढ को होगी । CJM कोर्ट सारंगढ में स्थापित हो जाने के बाद आबकारी अधिनियम एवं अन्य अपराधों तथा विवाद्ययकों का सुनवाई सारंगढ मे ही होगी जिसके लिए रायगढ जाना पड़ता था जिसका लाभ अब क्षेत्र के जनता को होगी तथा सस्ता सुलभ और शीघ्र न्याय मिलेगी